वैसे तो Whatsapp का कोई official तरीका नहीं है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन कई ऐसे unofficial तरीके हैं जिससे आप whatsapp का इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. नीचे दिए तरीकों को पढ़ने के बाद आप जानेंगे की whatsapp का इस्तेमाल सिर्फ chat करने के लिए नहीं पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है.
Table of Contents
1. मजेदार Article शेयर करके
STEP 1: इंटरनेट पर कई सारे ऐसे आर्टिकल होते हैं जो पढ़ने में काफी ज्यादा मजेदार और interesting होते हैं. आपको ऐसे ही आर्टिकल को ढूंढना है जो लोगों को खूब पसंद आये और बिना उस आर्टिकल को पढ़े लोग रह ना पाए.
STEP 2: अब आपको उस आर्टिकल के link को paid short link वेबसाइट पर register करके short कर लेना है. कई सारे famous link shortner वेबसाइट है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते जैसे Adf.ly, Shorte.st, Gplinks, SafelinkU.com अत्यादि।
STEP 3: Article के लिंक को शार्ट करने के बाद आपको इंटरनेट पर whatsapp के funny और entertainment groups को ढूंढना है और उन्हें join कर लेना है. अब सभी groups में आप उस article link को शेयर कर दें. अब जब भी कोई आपके उस लिंक को विजिट करेगा तो आप पैसे कमाएंगे। ये एक tried और tested तरीका है और इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
2. Cute और Funny Videos के जरिये
STEP 1: Cute और Funny Videos देखना किसको पसंद नहीं होता है, जब भी ऐसे videos लोगो को recommend होते हैं तो 90% लोग उस वीडियो को जरूर देखते हैं. आपको ऐसे ही cute, funny short वीडियो बनाने हैं.
STEP 2: वीडियो बनाने के बाद आपको Play Store से Daily Status Earn Money नाम का App डाउनलोड करना है. डाउनलोड करने के बाद आपको इस app पर register कर लेना है.
STEP 3: आपको बता दूँ आप इस app पर short वीडियो upload करके, उसे शेयर करके और वीडियो देख कर पैसे कमा सकते हैं. मैंने cute और funny videos का आईडिया इसलिए दिए क्यूंकि ऐसे वीडियो लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं.
3. $100 Referral Program
STEP 1: Whatsapp की सबसे अच्छी बात है की whatsapp पर बहुत सारे अलग अलग category के groups होते हैं जो इंटरनेट पर आसानी से मिल जाते हैं. आप उन्हीं groups में referral link शेयर करके हजारों रुपये कमा सकते हैं.
STEP 2: Fiverr referral program के तहत आपको हर बार $100 दिया जाता है जब आपके link से कोई register और service purchase करता है तो. Fiverr ही नहीं आप ऐसे कई referral program को ज्वाइन कर सकते हैं.
STEP 3: Referral program ज्वाइन करने के बाद अब आपको बाहर देशों के whatsapp group को ज्वाइन करना है जो आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जायेगा। Group को ज्वाइन करने के बाद आपको वहां referral link शेयर करना है.
STEP 1: Google Play Store से EarnKaro app डाउनलोड करें। EarnKaro एक ऐसा app है जहाँ पर आप कोई भी प्रोडक्ट बिकवा कर commision कमा सकते हैं. अगर आप खुद भी कोई product खरीदतें हैं तब भी आपको commison दिया जाता है. ध्यान से समझने के लिए वीडियो देखें।
STEP 2 : App डाउनलोड और resgister करने के बाद आप EarnKaro app दिए प्रोडक्ट के link को Whatsapp के group में या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। जब भी आपके link से कोई product खरीदेगा तो आपको commision मिलेगा।
STEP 3: आप सिर्फ EarnKaro app पर उपलब्ध प्रोडक्ट ही नहीं amazon, flipkart, ajio जैसे वेबसाइट के प्रोडक्ट को बिकवा कर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको product का लिंक EarnKaro app पर submit करना है.
5. हर Download पर पैसे कमाओ
Internet पर कई सारी PPD (Pay Per Download) website होती है जहाँ पर रजिस्टर करके आप हर download पर पैसे कमा सकते हैं. कुछ बहुत ही popular ppd websites: UserCloud, DollarUpload, UploadOcean, ShareCash, AdscendMedia, IndiShare, Fileice.net अत्यादि।
STEP 1: सबसे पहले ऐसे फाइल को ढूंढें जिसे लोग सबसे ज्यादा डाउनलोड करना चाहते हों, जैसे कोई मजेदार book, वीडियो या फिर ऑडियो फाइल।
STEP 2: File ढूढ़ने के बाद उस फाइल को PPD वेबसाइट पर upload करें। Upload करने के बाद आपको वहां से उस फाइल का लिंक मिलेगा जिसे आपको Catogery के हिसाब से whatsapp group पर शेयर करना है. जैसे अगर funny video है तो उसे Entertainment के group में शेयर करें और अगर कोई book है तो उसे book lover जैसे whatsapp group में शेयर करें।
STEP 3: अब जब भी कोई वह file डाउनलोड करेगा तो आपको ppd वेबसाइट की तरफ से पैसे मिलेंगे जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी transfer कर सकते हैं.
6. खुद का Blog Article, Whatsapp पर शेयर करें
अगर आप भी मेरी तरह एक blogger हैं तो, अपने article को whatsapp पर शेयर कर ads से पैसे कमा सकते हैं.
STEP 1: एक मजेदार और interesting article लिखें जिसे पढ़ते समय लोगों को बोरियत ना महसूस और और उसे लोग आसानी से पढ़ लें. एक अच्छा आर्टिकल कैसे लिखते हैं ये जानने के लिए आप हमारा ब्लॉग पोस्ट “Article लिखने के 15 जबरदस्त टिप्स” पढ़ सकते हैं.
STEP 2: एक मजेदार आर्टिकल लिखने के बाद आप उसे category के हिसाब से whatsapp group पर शेयर करे. अपने आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा groups में शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ सकें।
STEP 3: जब लोग आपके वेबसाइट पर विजिट करके आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे तब उनमें से कुछ लोग आपके वेबसाइट पर मौजूद ads पर भी क्लिक करेंगे और इससे आप पैसे कमाएंगे।
7. खुद का Whatsapp Group बनाएं
खुद का whatsapp group बनाकर और उस group को पॉपुलर करके आप महीने के 25 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं.
STEP 1: ऐसा group चुनें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें जैसे “Best Protein Powder” इस group में आप लोगों को सबसे अच्छे protein powder deal के बारे में बता सकते हैं और protein powder का affiliate link शेयर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
STEP 2: Whatsapp Group बनाने के बाद आप उस group का लिंक आप दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करे जैसे Facebook, Instagram और Telegram अत्यादि। ऐसा करने से आपके whatsapp group को ज्यादा से ज्यादा लोग ज्वाइन करेंगे।
8. Meesho App+Whatsapp = Money
Meesho App भी EarnKaro App की तरह है लेकिन इसमें एक फर्क ये है की आप इसमें खुद तय कर सकते हैं हर प्रोडक्ट पर आपका commision कितना होगा।
STEP 1: Google Play Store से Meesho App डाउनलोड करके रजिस्टर करें। Register करने के बाद आपको कई सारे Product के लिस्ट और category दिखाई देगी। आपको कोई ऐसा product चुनना है जो आसानी से लोग खरीद लें.
STEP 2: Product चुनने के बाद आपको उस प्रोडक्ट को whatsapp के group में और friends को शेयर करना है. शेयर करने के बाद जब भी उस लिंक से कोई product खरीदेगा, आपको meesho app पर commision मिलेगा जिसे आप account में भी transfer कर सकते हैं.
9. Amazon, Flipkart Affiliate Link
Affiliate Marketing की बात करें तो इंडिया में Amazon और Flipkart दो बहुत बड़े नाम है. Amazon और Flipkart का affiliate program जॉइन करके आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं.
STEP 1: सबसे पहले ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके Amazon या फिर Flipkar के affiliate program को ज्वाइन करें। ज्वाइन करते वक़्त आपसे आपका details और payment information पूछा जायेगा, जिसे आपको सही सही भरना है.
STEP 2: Register करने के बाद आपको products के link को अलग-अलग whatsapp group category में शेयर करना है, जैसे अगर कपड़े का कोई प्रोडक्ट है तो उसे clothing group में शेयर करें। अगर आपको group नहीं मिलता है तो आप internet पर whatsapp clothing group लिखकर सर्च कर सकते हैं.
10. App Promote करो पैसे कमाओ
सबसे पहले तो जिन लोगों को लगता है की app promote करके पैसे नहीं कमाए जा सकते उन लोगों को निचे दिए वीडियो को एक बाद जरूर देखना चाहिए। एक Youtube ने सिर्फ एक App promote करके पूरे 15 लाख रुपये की earning की.
STEP 1: आपको एक ऐसा app ढूंढना है जिसका referral program हो और उस referral program में app promote के अच्छे खासे पैसे दिए जाते हों. Play Store पर आपको ऐसे कई सारे apps मिल जायेंगे।
STEP 2: App ढूंढ़ने के बाद आपको उसका referral program ज्वाइन करना है जहाँ से आपको referral link दिया जायेगा। आप उस link को whatsapp पर शेयर करें और आप चाहे तो उसे दूसरे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं. अब जब भी कोई उस लिंक से app को डाउनलोड करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे जो आप उस app के wallet सेक्शन में देख सकते हैं.
11. Whatsapp पर अपना Business प्रमोट करें
Whatsapp ने बिज़नेस करने वालों के लिए अलग से एक Whatsapp for Business एप्लीकेशन बनाया हुआ है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को तेजी से grow कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
STEP 1: Whatsapp Business App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और रजिस्टर करें। Register करने के बाद Whatsapp Business का फ़ोन नंबर अपने बिज़नेस के साथ associate और promote करें।
STEP 2: अब आपके clients डायरेक्ट इस app के जरिये order दे सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं. Local businessman इस app का और अच्छी तरह फायदा उठा सकते हैं अगर वह रजिस्टर नंबर को अपने लोकल एरिया में प्रमोट करें तो.
12. Whatsapp से पैसे कमाए Adsense के साथ
जी हाँ whatsapp और adsense का इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. कई लोगों ने adsense और whatsapp का इस्तेमाल करके लाखों रूपये कमाया है. अच्छी तरह से समझने के लिए निचे दिए वीडियो को देखें।
STEP 1: Whatsapp और adsense का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आने वाले festival से 10 – 15 दिन पहले एक whishing वेबसाइट बनाना होगा जो आप कुछ ही घंटों में वो भी फ्री में बना सकते हैं, इसके लिए यूट्यूब पर आपको कई सारे tutorial मिल जायेंगे।
STEP 2: Whising वेबसाइट बनाने के बाद आपको उस website पर adsense का approval लेना होगा। अगर आपके पास पहले से adsense है तो आप उसका ads whishing वेबसाइट पर लगा सकते हैं.
STEP 3: Whising वेबसाइट पर ads place करने के बाद आप उस वेबसाइट का लिंक festival से 3 दिन पहले whatsapp group में शेयर करें, ऐसा करना से आपके साइट पर visitors आएंगे और आप adsense क्र through पैसे कमाएंगे।
निष्कर्ष – Conclusion
यहाँ पर मैंने आपको कई तरीके बताएं हैं Whatsapp से पैसे कमाने के लिए, इन तरीकों को आजमा कर देखें कौन सा आपके लिए काम करता है और कौन सा नहीं। एक बात ध्यान में रखें की आप चाहे जो तरीका अपनाएं whatsapp से पैसे कमाने के लिए, उस तरीके को दिल से करें और एक वक़्त में एक ही तरीका अपनाएं।
इस पोस्ट के प्रति अगर आप कोई इच्छा जाहिर करना चाहते हैं या फिर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप वो नीचे दिए कमेंट सेक्शन के जरिये कर सकते हैं.
2 thoughts on “Whatsapp App से पैसे कैसे कमाए | 12 आसान तरीके”
Nice bro
It’s nice
