भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ हर साल टूरिस्ट की संख्यां बढ़ती जा रही है और लगभग हर देश से लोग भारत घूमने के लिए आते हैं. भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल और monuments हैं और इसी वजह से भारत में टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. Tourists की बढ़ती हुई संख्या की वजह से देश में tour guide के job vacancies की संख्या भी बढ़ रही है. अगर आप भारत के अलग अलग राज्य और शहरों में टूरिस्ट गाइड की नौकरी पाना चाहते हैं या फिर country tour guide की नौकरी चाहते हैं तो इस पेज में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

इस पेज में बताया गया है की कैसे आप भारत के अलग अलग राज्यों और शहरों में टूर गाइड की जॉब या फिर country travel guide जॉब हासिल कर सकते हैं. भारत के कुछ प्रसिद्ध राज्य और शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कोलकाता, केरला अत्यादि में टूर गाइड के जॉब की अपार संभावनाएं है. इन जगहों पर आपको टूरिस्ट गाइड की जॉब आसानी से मिल सकती है. टूर गाइड की जॉब पाने के लिए आपको क्या qualifications चाहिए और क्या-क्या करना होगा इसकी जानकारी नीचे दी गयी है.
Table of Contents
टूर गाइड की नौकरी (Tour Guide Job India)
Tour Guide की जॉब पाने के लिए आप कम से कम 10th या फिर 12th पास होने चाहिए। अगर आपने बेसिक शिक्षा यानी 10th पास कर रखा है तो आप आसानी से टूर गाइड बन सकते हैं और एक अच्छी खासी नौकरी हासिल कर सकते हैं. टूर गाइड की जॉब पाने के लिए आपको टूर गाइड डिप्लोमा का कोर्स करना होगा जो आप IITM (Indian Institute of Tourism & Travel Management) से या फिर किसी भी सरकार द्वारा valid Institute या फिर university से कर सकते हैं.
- टूर गाइड की नौकरी पाने के लिए आपके पास tourist places और monuments की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए।
- टूर गाइड बनने के कोर्स में आपको सभी तरह के tourist places और monuments की जानकारियां दी जाती है.
- Tour guide की नौकरी करने के लिए आपका communication skill अच्छा होना चाहिए।
- ट्रेवल एजेंसी से बात करें वहां से टूर गाइड बनने की जानकारी लें.
टूर गाइड का क्या काम होता है (टूर गाइड की जिम्मेदारियां)
टूर गाइड की नौकरी अप्लाई करने से पहले आपको टूर गाइड की जिम्मेदारियों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। टूर गाइड की कई तरह की जिम्मेदारियां होती है जिसे एक टूर गाइड को strictly फॉलो करना होता है. अगर आप एक टूर गाइड बनते हैं तो आपको नीचे दिए गए काम करने होंगे.
- टूर गाइड को tourists के लिए travel plan बनाना होता है और उस प्लान में किसी तरह की problem ना आए इसका ध्यान रखना होता है.
- एक टूर गाइड को घूमने की जगह, historical places, monuments, culture, religion, history, अत्यादि की सही-सही जानकारी tourists को देनी होती है.
- टूरिस्ट्स का ध्यान रखना होत्ता है और ये सुनिश्चित करना होता है की ट्रेवल के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.
- टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए: अगर आप टूरिस्ट गाइड बनते हैं तो आपको टाइम को अच्छी तरह से कैसे मैनेज करते है इसकी जानकारी होनी चाहिए।
राजस्थान में टूर गाइड की नौकरी (Tour Guide Job in Rajasthan)
राजस्थान भारत का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है और ये एरिया के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य भी है. राजस्थान में घूमने के लिए अनगिनत खूबसूरत जगहें हैं. यहाँ के किले महल और रंग-बिरंगे संस्कृति को देखने के लिए tourist दूर-दूर से आते हैं.
Job Type | Tour Guide Job |
---|---|
Location | Rajasthan |
Salary | ₹20,000 to ₹35,000 |
Know More | Click Here |
Rajasthan Tour Guide Course | Visit Here |
राजस्थान में टूर गाइड बनने के लिए आपके पास राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, और पर्यटन स्थलों के बारे में उच्चित जानकारी होनी चाहिए। अगर आपने टूर गाइड की ट्रेनिंग नहीं ली है तो आपको राजस्थान tourism सरकार से या फिर राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से टूर गाइड की ट्रेनिंग लेनी होगी।
दिल्ली में टूर गाइड की नौकरी (Tour Guide Job in Delhi NCR)
देश की राजधानी Delhi Ncr में अगर आप टूर गाइड की नौकरी पाना चाहते हैं तो अभी इस नौकरी को पाने का अच्छा समय है. दिल्ली में tourists की संख्यां हर साल बढ़ रही है जिसके साथ ट्रेवल गाइड की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. दिल्ली में टूर गाइड की नौकरी करने के कई फायदे है जैसे ज्यादा सैलरी, बेहतर लाइफस्टाइल, घूमने की कई जगहें, साल के 12 महीने काम, अत्यादि।
Job Type | Tour Guide Job |
---|---|
Location | Delhi |
Salary | ₹20,000 to ₹40,000 |
Know More | Click Here |
Delhi Tour Guide Course | Visit Here |
अगर आपने पहले से टूर गाइड का कोर्स कर रखा है तो आप आसानी से दिल्ली में ट्रेवल गाइड की नौकरी कर सकते हैं. अगर आपने कोर्स नहीं किया है तो आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टूरिज़्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (IITTM) से कोर्स कर सकते हैं. दिल्ली में टूर गाइड की औसत सैलरी की बात करें तो दिल्ली में टूर गाइड को 20 हजार रूपए से लेकर 40,000 रूपए तक औसत सैलरी मिलती है.
अगर आप specialist tour guide बन जाते हैं तो दिल्ली में टूर गाइड की सैलरी लाखों रूपए तक जाती है.
मुंबई में टूर गाइड की नौकरी (Tour Guide Job in Mumbai)
मुंबई भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है और इस शहर को फिल्म नगरी भी कहा जाता है. मुंबई में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर फ़िल्में शूट होती है और यहीं पर ज्यादातर फिल्म एक्टर भी रहते हैं. इसी वजह से ज्यादातर tourists इस शहर की तरफ आकर्षित होते हैं. मुंबई में टूर गाइड की बहुत ज्यादा डिमांड है और यहाँ पर टूर गाइड की औसत सैलरी 25,000 रूपए से लेकर 45,000 रूपए तक है.
Job Type | Tour Guide Job |
---|---|
Location | Mumbai |
Salary | ₹25,000 to ₹45,000 |
Know More | Click Here |
Mumbai Tour Guide Course | Visit Here |
Mumbai में अगर आप टूर गाइड की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको मुंबई के बारे में, मुंबई के इतिहाश के बारे में, tourist places के बारे में, monuments के बारे में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। इन सभी जानकारी और टूर गाइड की ट्रेनिंग के लिए आपको महाराष्ट्र टूर गाइड कोर्स करना होगा।
उत्तर प्रदेश में टूर गाइड की नौकरी (Tour Guide Job in UP)
Uttar Pradesh टूर गाइड के लिए सबसे अच्छे राज्यों में से एक है. उत्तर प्रदेश में भारत के कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं और यहाँ पर देश विदेश से tourist आते रहते हैं. उत्तर प्रदेश में आपको ताजमहल, वाराणसी, अयोध्या, जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देखने को मिलेंगे।
Job Type | Tour Guide Job |
---|---|
Location | Uttar Pradesh |
Salary | ₹25,000 to ₹30,000 |
Know More | Click Here |
UP Tour Guide Course | Visit Here |
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है और यहाँ पर साल के 12 महीने tourist की भरमार रहती है इसीलिए यहाँ पर टूर गाइड की भी काफी जरूरत है. उत्तर प्रदेश में टूर गाइड की औसत सैलरी की बात करें तो यहाँ पर टूर गाइड को ₹25,000 से ₹30,000 रूपए तक एवरेज सैलरी मिलती है.
मध्य प्रदेश में टूर गाइड की नौकरी (Tour Guide Job in MP)
मध्य प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जहाँ पर आपको कई सारे historic places देखने को मिलते हैं जैसे The Great Stupa of Sanchi, Omkareshwar Temple, Gwalior Fort, अत्यादि। यहाँ आपको ऐतिहासिक जगहों के साथ-साथ कई सारे धार्मिक स्थल और wildlife sanctuary भी देखने को मिलता है.
Job Type | Tour Guide Job |
---|---|
Location | Madhya Pradesh |
Salary | ₹20,000 to ₹25,000 |
Know More | Click Here |
MP Tour Guide Course | Visit Here |
मध्य प्रदेश में टूर गाइड बनने के लिए आप ऊपर दिए गए MP Tour Guide Course पर क्लिक कर सकते हैं. इस पेज में आपको mp में टूर गाइड बनने के लिए क्या क्या करना होगा इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। मध्य प्रदेश में टूर गाइड की औसत सैलरी ₹20,000 से ₹25,000 तक है.
Very nice information sir. My very useful your advice. Thq so much sir