रहना खाना फ्री जॉब: चाहे आप Lucknow, Mumbai, Delhi या फिर India के किसी भी शहर में रहते हों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप रहना खाना फ्री जॉब वाली नौकरी आसानी से पा सकते हैं. भारत में ऐसे कई प्रकार के जॉब्स हैं जिनमें अच्छी खासी सैलरी के साथ रहना के लिए रूम और खाना फ्री में दिया जाता है. आज हम आपको ऐसे ही जॉब्स के बारे में बतायंगे और इन जॉब्स के लिए कैसे apply करना है इसकी भी जानकारी देंगे ।

जब हम आम जॉब करते हैं जिसमें रहना खाना फ्री नहीं दिया जाता है तो कई बार ऐसा होता है की हमारी आधी से ज्यादा सैलरी खाने और रूम का किराया भरने में ही चली जाती है और कई companies इन बातों को समझती भी है. इसीलिए वह companies कर्मचारी को रहना खाना फ्री जॉब ऑफर करती है जिससे की कर्मचारियों की सैलरी बच सके और वह अपनी जीविका अच्छी तरह से चला सकें।
Table of Contents
रहना खाना फ्री जॉब के फायदे
रहना खाना फ्री जॉब के कई सारे फायदे होते हैं जो हमें आम जॉब में कभी भी नहीं मिलते हैं. आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी सैलरी का कुछ ही हिस्सा बचा पाते हैं और बाद में उनके पास कोई भी investments नहीं होता है लेकिन रहना खाना फ्री जॉब में ऐसा नहीं है.
- Free food & accommodation jobs में आपकी अधिकतम सैलरी बचती है जिसे आप आगे आने वाले समय के लिए जोड़ सकते हैं या फिर कहीं पर निवेश कर सकते हैं.
- खाना बनाने का टेंशन नहीं: इस तरह के जॉब में आपको 3 वक़्त का बना बनाया खाना मिलता है जिससे खाना बनाने का टेंशन नहीं होता है और इससे समय की भी काफी बचत हो जाती है.
- किराया नहीं भरना पड़ता है: इस जॉब में खाने के साथ फ्री रूम भी दिया जाता है जिससे आपको किराये का पैसा नहीं लगता है, नहीं तो कई लोगों की आधी सैलरी किराया भरने में ही चली जाती है.
- परिवार को ज्यादा पैसे भेज सकते हैं: जब आपका अधिकतम वेतन बचेगा तब आप अपने परिवार को भी ज्यादा पैसे भेज पाएंगे।
Personal House Guard Job (घर के गार्ड की नौकरी)
Personal House Guard की नौकरी एक बहुत ही आरामदायक नौकरी है और इसमें खाना और रहने की जगह फ्री में दी जाती है. ज्यादातर लोग चोरों से बचने के लिए और घर की निगरानी के लिए पर्सनल होम गार्ड रखते हैं. इस जॉब में आपको बस एक जगह पर बैठकर घर की निगरानी रखनी होती है और अनजान सख्श को घर के अंदर जाने से रोकना होता है.
Job Profile Name | Personal House Guard |
---|---|
Qualification | Uneducated, 10th Pass |
Salary | ₹15,000 to ₹25,000 |
Job Perks | Free Food & Accommodation |
Apply Mode | Online & Offline |
Age Limit | 20 to 40 Years |
दिल्ली और मुंबई में इस जॉब के लिए आपको 15,000 रूपए से 25,000 रूपए की सैलरी आसानी से मिल सकती है और कई जगह तो इससे ज्यादा भी सैलरी हो सकती है. अगर qualification की बात करें तो ज्यादातर जगह इस जॉब के लिए कोई भी qualification नहीं माँगा जाता है लेकिन कुछ कुछ जगह 10th pass की requirement होती है.
Home Cook Job (बाबर्ची जॉब)

अगर आपको अच्छा अच्छा खाना बनाना आता है तो आप home cook यानी बाबर्ची की नौकरी कर सकते हैं. इस नौकरी में आपको अच्छी सैलरी के साथ साथ रहना और खाना मुफ्त में दिया जाता है. ये नौकरी भी काफी आरामदायक है क्यूंकि इस काम में आपको सिर्फ कुछ वक़्त का खाना ही बनाकर देना होता है बाकी समय आप आराम कर सकते हैं.
Job Profile Name | Home Cook |
---|---|
Qualification | Uneducated, 10th, 12th Pass |
Salary | ₹15,000 to ₹35,000 |
Job Perks | Free Food & Accommodation |
Apply Mode | Online & Offline |
Age Limit | 20 to 45 Years |
बड़े बड़े घरों में लोग खुद खाना बनाने की बजाय बाबर्ची रखते हैं जो उन्हें अच्छा खाना बनाकर दे सके. बाबर्ची की नौकरी की demand हमेशा बानी रहती है क्यूंकि ऐसे ज्यादा लोग नहीं है जो अच्छा खाना बना सकते हैं और अगर आप अच्छा खाना बनाते हैं तो ये नौकरी आपके लिए ही बानी है.
अगर हम सैलरी की बात करें तो इस जॉब के लिए आपको महीने के ₹15,000 से ₹35,000 रूपए मिल सकते हैं. इस जॉब की सैलरी अलग अलग जगह अलग अलग होती है इसीलिए यह बता पाना मुश्किल है की आपको पक्के तौर पर कितनी सैलरी मिलेगी।
Home Servent Job (घर में नौकर का काम)
Home Servent Jobs की मांग हमेशा बनी रहती है और ये कभी भी खत्म नहीं हो सकती है. Home Servent के जॉब में आपको सिर्फ समय समय पर घर की साफ़ सफाई करनी होती है और घर के कामों में हाथ बटाना होता है और बाकी समय आप आराम कर सकते हैं. इस जॉब में सैलरी के अलावा आपको रहने के लिए अलग से रूम और खाना फ्री में दिया जाता है.
Job Profile Name | Home Servent |
---|---|
Qualification | No Qualification |
Salary | ₹10,000 to ₹25,000 |
Job Perks | Free Food & Accommodation |
Apply Mode | Online & Offline |
Age Limit | 20 to 45 Years |
Home Servent की नौकरी के लिए आपको कोई भी qualification की जरूरत नहीं है तो अगर आप पढ़े लिखे नहीं हैं तब भी ये जॉब कर सकते हैं. इस जॉब में आपको महीने के 10 हजार रूपए से 25 हजार रूपए तक की सैलरी दी जाती है और साथ में बोनस और एडवांस भी दिया जाता है.
Home servent की नौकरी उन लोगों के लिए perfect है जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिए एक stable नौकरी चाहिए।
Company Job (कंपनी में रहना खाना फ्री जॉब)
कई सारी ऐसी कम्पनीज होती है जो ऐसे इलाके में होती है जहाँ पर लोगों को आने जाने में मुश्किल होती है, इसीलिए ये companies लोगों को कंपनी के पास में रहने की फ्री जगह और फ्री खाना मुहैया कराती है ताकि लोग वहां पर रहकर अच्छी तरह काम कर सकें। ऐसे Job में बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाती है और यह भी ख्याल रखा जाता है की कर्मचारियों को कोई समस्या ना हो.
Job Profile Name | Worker/Helper |
---|---|
Qualification | No Qualification, 10th,12th Pass |
Salary | ₹10,000 to ₹25,000 |
Job Perks | Free Food & Accommodation |
Apply Mode | Online & Offline |
Age Limit | 20 to 55 Years |
ऐसे companies में आप worker या फिर helper के रूप में काम कर सकते हैं. ज्यादातर companies में इस काम के लिए कोई भी qualification नहीं खोजा जाता है मगर कुछ companies में 10th और 12th pass डिग्री की मांगी की जाती है.
सैलरी की बात करे तो ऐसे जॉब में आपको 10 हजार रूपए से 25 हजार रूपए तक की सैलरी मिल सकती है. आगे चलकर काम के experience के साथ ये सैलरी बढ़ती रहती है.
Family Car Driver Job (घर का ड्राइवर)

रहना खाना फ्री जॉब में Family Car Driver Job भी शामिल है और इस जॉब में आपको बस car drive करना है. बड़े बड़े घरों में लोग खुद गाड़ी चलाने की बजाय car driver रखना पसंद करते हैं जो उनके बोलने पर किसी भी समय कार ड्राइव करके उन्हें अलग अलग जगह पहुंचा सके.
Job Profile Name | Family Car Driver |
---|---|
Qualification | Car Driving Experience |
Salary | ₹15,000 to ₹30,000 |
Job Perks | Free Food & Accommodation |
Apply Mode | Online & Offline |
Age Limit | 20 to 45 Years |
Family Car Driver के इस जॉब में आपको रहना और खाना फ्री में दिया जाता है. इस जॉब में आपको 15 हजार रूपए की स्टार्टिंग सैलरी मिलती है और ये 30 हजार रूपए तक जाती है. Driving जॉब भी काफी आरामदायक है क्यूंकि इसमें आपको बस कार में बैठकर ड्राइव करना होता है.
इस जॉब को ज्वाइन करने के लिए आपके पास car driving licence होना चाहिए और कार चलाने का अच्छा खासा experience भी होना चाहिए।
रहना खाना फ्री जॉब के लिए Apply कैसे करें
रहना खाना फ्री जॉब हासिल करना उतना मुश्किल नहीं है जितना लोग समझते हैं आप इन जॉब्स के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दूँ इन सभी जॉब्स में Free Food & Accommodation दिया जाता है बस कहीं कहीं पर इस चीज की सुविधा नहीं दी जाती है. आपको बस ऐसे जॉब्स को ही apply करना है जिसमें ये सुविधा दी जाती है.
- इन जॉब्स को अप्लाई करने के लिए आपको Job Profile नाम से इन्हें job apps पर सर्च करना है.
- सर्च करने के बाद आपको jobs की लिस्ट दिखेगी जिसमें कांटेक्ट नंबर दिया होगा।
- कांटेक्ट नंबर पर आपको कॉल करना है और उनसे जॉब्स के बारे में बात करना है.
- अगर आपको नहीं पता की कोनसे apps पर ये jobs मिलेगा तो हमारी Best Job Apps की लिस्ट को पढ़ें।
- इस लिस्ट में सबसे बेहतरीन job apps के बारे में बताया गया है.
निष्कर्ष
इस पेज में हमने आपको ऐसे जॉब्स के बारे में बताया है जिसमें रहना और खाना फ्री में दिया जाता है और साथ साथ अच्छी सैलरी भी दी जाती है. आप अपने skill के हिसाब से इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जैसे अगर आपको driving अच्छी आती है तो आप Family Personal Car Driver Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर अगर आपको खाना अच्छा बनाना आता है तो आप बाबर्ची के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Huma Rahna or khana free chahiay job me
रहना खाना फ्री जॉब पाने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
Mili apko job mujhe bhi need hai mere sath mera baby bhi hai servant ki job kr skti hu khana bnana sb
Yes
Very good
Family car driving job Kaise apply kare
कार ड्राइविंग जॉब पाने का तरीका पोस्ट में दिया हुआ है उसे पढ़ें
Family car driver job apply process
Family Car Driver Job Contact Number (फॅमिली कार ड्राइवर जॉब)
मुझे चाहिए कर ड्राइविंग की जॉब
(ड्राइवर चाहिए) नई ड्राइवर भर्ती 2023 | प्राइवेट ड्राइवर जॉब
I want this type job
Driver job cahiyi
Family Car Driver Job Contact Number (फॅमिली कार ड्राइवर जॉब)
Gaurd ki mil jayegi
yes, follow the steps
Muje security ki job chaiye
पोस्ट में दिए स्टेप्स फॉलो करें
Iti job
Kise company me job chaye jise me room food dino free ho 12 pass ho mai Lucknow Uttar Pradesh se ho age hamri 31 year old ho
Dear sir my Home cook ka 10 year ka experience hai yadi aap ke pass kam ho to hume bata sakte hai
आप PG में cook का काम कर सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.
Company mein naukari karni hai
[2022] प्राइवेट जॉब भर्ती | जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
Muge security me job karna hei muge phle security job ka experience bhi hei
आर्टिकल में बताया गया है कैसे आप सिक्योरिटी गार्ड जॉब पा सकते हैं
Guard job 12 pass
Very nice company
Mujhe esme job mil jae to bahut aacha hoga
steps को फॉलो करें नौकरी जरूर मिल जाएगी
Yes… I want a teacher job
I need this type of job
Mujhe sir food delivery ka kam chahie yah packing ka mujhe yah company bahut acchi lagi
food delivery का काम चाहिए तो इसे पढ़ें पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job Near Me) प्राइवेट पार्ट टाइम नौकरियां