विकलांग प्राइवेट जॉब: भारत में विकलांग लोगों की तादाद काफी ज्यादा है लेकिन उनके लिए नौकरियां कम है. आज कई दिव्यांग व्यक्ति खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं और जॉब करके एक अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं. सरकार भी विकलांग लोगो की मदद करती है उन्हें Persons with Disability (PWD) कोटा के तहत सरकारी जॉब देकर, लेकिन ये मदद काफी विकलांग लोगों तक नहीं पहुँचता है जो कम पढ़े लिखे होते हैं.

इसी समस्या को काफी लोगों ने notice किया और ऐसे NGOs बनाए जो कम पढ़े लिखे विकलांग लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें प्राइवेट जॉब दिलाने में मदद करते हैं. अगर आप अनपढ़ हैं या फिर आठवीं, दसवीं, बारहवीं पास हैं तो प्राइवेट जॉब हासिल करने में आप इन NGOs की मदद ले सकते हैं.
Table of Contents
विकलांग प्राइवेट जॉब (Private Jobs for Disabled Persons)
जो दिव्यांग व्यक्ति चाहते हैं की प्राइवेट जॉब करके वो खुद को और अपने परिवार को support कर सकें तो आप नीचे दिए NGOs को कांटेक्ट कर सकते हैं. NGOs आपको disability के अनुसार skill सिखाएंगे और आपको प्राइवेट जॉब दिलाने में मदद करेंगे। आज के समय में ज्यादतर विकलांग लोगों को सीधा किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब पाने में मुश्किल होता है इसीलिए disabled persons को job दिलाने के लिए काफी NGOs बनाये गए हैं.
- सरकार विकलांग लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाती है जो उन्हें काफी सारे benefits दे सकते हैं. लेकिन कई विकलांग लोग इन benefits का लाभ नहीं उठा पाते हैं.
- दिव्यांग जन सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए एक ID बनवा सकते हैं जिसका नाम है (UDID) Unique Disability ID.
- ये कार्ड बनवाने से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं जैसे जॉब के लिए आपको बहुत सारे documents साथ में लेके घूमना नहीं पड़ेगा, इसी ID में digitally आपके सभी documents saved किये जायँगे।
- इस ID से आपको विकलांग लोगों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
- इस Card के और भी कई फायदे हैं तो अगर आपने ये कार्ड नहीं बनवाया है तो आज ही बनवायें।
स्वावलम्बन (Disability Jobs)
ये भारतीय सरकार के द्वारा बनाई गयी एक जॉब पोर्टल है जहाँ से विकलांग व्यक्ति रजिस्टर करके जॉब ढूंढ सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जब आप Swavlamban टीम से कांटेक्ट करेंगे तो ये आपकी पूरी मदद करेंगे और आपके disability के अनुसार आपको ट्रेनिंग देंगे और प्राइवेट या सरकारी जॉब हासिल करने में मदद केगेंगे।
Name | Swavlamban |
---|---|
Website | Visit Here |
Contact | See Contact Details |
Apply for UDID | Get Swavlamban Card |
जॉब पाने के लिए इस जॉब पोर्टल पर जाने के बाद आपको job account के लिए register करना होगा। रजिस्टर करते वक़्त आपसे आपका (UDID) Unique Disability ID नंबर पुछा जायेगा इसलिए अगर आपके UDID के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो अभी रजिस्टर कर लें.
Youth4Jobs – Jobs For Disabled
Youth4Jobs एक ऐसा NGO है जो कम पढ़े लिखे विकलांग लोगों को और पढ़े लिखे विकलांग लोगों को skills ट्रेनिंग देकर प्राइवेट नौकरी दिलाने में मदद करते हैं. पूरे भारत में इनके बहुत सारे skilling centers हैं और इन्होने कई collage और companies के साथ tie-up कर रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विकलांग लोगों की मदद की जा सके और उनको एक बेहतर जिंदगी मिल सके.
Name | Youth4Jobs |
---|---|
Website | Visit Here |
Contact | See Contact Details |
आप Youth4Jobs को कांटेक्ट करके ट्रेनिंग पाने और नौकरी हासिल करने के लिए मदद मांग सकते हैं. Youth4Jobs ने कई दिव्यांग व्यक्तियों को एक अच्छी नौकरी पाने में और अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद किया है और ये आपकी भी मदद कर सकते हैं.
National Handicapped Finance & Development Corporation (NHFDC)
NHFDC भारत सरकार के द्वारा बनाई गयी एक Finance & Development Corporation है जो विकलांग लोगों को financialy आगे बढ़ने में मदद करती है. अगर आप एक दिव्यांग है और प्राइवेट नौकरी करने की जगह खुद का कोई business करना चाहते हैं तो उस business को शुरू करने के लिए आप NHFDC से लोन ले सकते हैं.
Name | NHFDC |
---|---|
Website | Visit Here |
Contact | See Contact Details |
आप NHFDC से बहुत ही कम ब्याज दरों पर Loan ले सकते हैं और इन loans पर आपको काफी तरह की छूट और scheme benefits भी देखने को मिलती है. एक दिव्यांग के तौर पर अगर आप business loan के अलावा कसी भी तरह का लोन लेना चाहते हैं तो वो आप National Handicapped Finance & Development Corporation के जरिये ले सकते हैं.
Enable India – दिव्यांग जॉब्स
Enable India विकलांग व्यक्तियों की real life skills की ट्रेनिंग देकर उन्हें बड़े बड़े कम्पनियों में जॉब दिलाने में मदद करती है. Enable India ने 700 से भी ज्यादा private companies के साथ tie-ups किया है जहाँ पर विकलांग लोगों को जॉब दिया जाता है. Enable India इसके अलावा disabled लोगों को career counselling देती है और self employment और Entrepreneurship के बारे में भी सिखाती है.
Name | Enable India |
---|---|
Website | Visit Here |
अगर आप Enable India के साथ जुड़ना चाहते हैं और उनसे प्राइवेट जॉब हासिल करने के लिए मदद लेना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको उंनका पूरा कांटेक्ट डिटेल्स मिलेगा जिसपर आप उन्हें कांटेक्ट कर सकते है.
V-Shesh – Jobs For Persons With Disability
V-Shesh विकलांग लोगों को अलग अलग तरह की ट्रेनिंग देकर उन्हें high quality jobs के लिए तैयार करते हैं और उन्हें जॉब्स हासिल करने में मदद करते हैं. V-Shesh NGO ने कई विकलांग लोगों को बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब दिलाया है जो आज के समय में एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. अगर आप भी इनसे जुड़कर प्राइवेट नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आप इन्हें संपर्क कर सकते हैं.
Name | V-Shesh |
---|---|
Website | Visit Here |
Contact | See Contact Details |
V-Shesh आपको कंप्यूटर ट्रेनिंग के अलावा कई अलग तरह के ट्रेनिंग देते हैं जिसके बाद आपकी नौकरी Banking and Financial Services में, IT Sector में, Hospitality में और E-Commerce की फील्ड में लग सकती है.
Family For Disabled – Apna Rozgaar Scheme
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और विकलांग है तो आप Family For Disabled के Apna Rozgaar Scheme के तहत रोजगार हासिल कर सकते हैं. Apna Rozgaar Scheme उन विकलांग व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो अनपढ़ हैं, कम पढ़े लिखे है और बहुत गरीब हैं. ऐसे लोग Family For Disabled को कांटेक्ट कर सकते हैं और रोजगार पाने में मदद हासिल कर सकते हैं.
Name | Family For Disabled |
---|---|
Website | Visit Here |
Contact | See Contact Details |
Family For Disabled के Apna Rozgaar Scheme के तहत गरीब विकलांग व्यक्तियों को रोजगार देने के लिए उन्हें एक दूकान खोल के दिया जाता है ताकि को शशक्त बन सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
विकलांग कौन कौन सी नौकरियां कर सकते हैं?
काफी हद तक ये सवाल सही नहीं है क्यूंकि विकलांग लोगों में अलग अलग तरह की disabilities हो सकती है जिसके कारण ये बताना मुश्किल हो जाता है की विकलांग लोग कौन कौन सी नौकरियां कर सकते हैं.
लेकिन अगर ज्यादातर विकलांग लोगों की बात की जाए तो वो लोग घर बैठे होनी वाली नौकरियां या फिर ऐसी नौकरियां जिसमें ज्यादा मेहनत ना हो वो कर सकते हैं जैसे IT Sector Jobs, Services Jobs, अत्यादि।
Disabled Persons को NGOs Private Jobs दिलाने में कैसे मदद करती है?
NGOs पहले ये देखती है की एक व्यक्ति में किस प्रकार की disability है और वो किस प्रकार का जॉब आसानी से कर सकते हैं. ये देखने के बाद NGOs विकलांग व्यक्ति को उसी तरह की ट्रेनिंग देती है और एक high quality job के लिए तैयार करती है.
जॉब के लिए तैयार करने के बाद वो अपने साथ Tie-ups की हुई कंपनियों में जॉब दिलवाने में मदद करती है. अगर आप विकलांग है और ट्रेनिंग लेकर एक अच्छी खासी जॉब पाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए NGOs को कांटेक्ट कर सकते हैं.