Job Ki Talash Phone Number: अगर आप नौकरी के लिए मोबाइल नंबर ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. इस पोस्ट में आपको जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे आसानी से नौकरी कैसे हासिल कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर पाने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और आपको Private Jobs जरूर मिल जायेगा।

क्या आप ऐसी नौकरी पाना चाहते हैं जो आपके स्किल के हिसाब से हो और आप महीने में ₹20,000 से ₹40,000 रूपए कमा सकें तो ये आपके पास एक सुनहरा मौका है. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप एक अच्छी खासी नौकरी हासिल कर सकें। इस पोस्ट में जॉब तलाश करने के लिए कांटेक्ट नंबर दिए गए हैं जिसपर कॉल करके आप अपने एरिया में skill के मुताबित जॉब हासिल कर सकते हैं. आज के समय में प्राइवेट नौकरी हासिल करना बहुत ही मुश्किल हो गया है लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जो जिसका इस्तेमाल करके आप Private Jobs हासिल कर सकते हैं.
Table of Contents
नौकरी के लिए मोबाइल नंबर ढूंढ रहे हैं तो पढ़ें ये महत्वूर्ण जानकारी
नौकरी पाने के लिए अगर आप कंपनी या एजेंसी का मोबाइल नंबर खोज रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि आप नौकरी देने का दवा करने वाले फ्रॉड लोगों से बच सकें और नौकरी पाने में आने वाली मुश्किलों से बच सकें।
- इंटरनेट पर कई सारे फ्रॉड कांटेक्ट नंबर दिए होते हैं जो सिर्फ लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगने का काम करते हैं इसीलिए ऐसे लोगों से बच कर रहें।
- अगर आप किसी Job Hiring Agency में कॉल करते हैं और वो आपको जॉब दिलाने से पहले पैसे मांगता है तो समझ जाएँ की वो फ्रॉड है और आपको ठगना चाहता है.
- अपने मोबाइल नंबर को किसी भी ऐसी वेबसाइट पर शेयर ना करें जिसपर आपको थोड़ा भी शक हो।
- कंपनी या एजेंसी में कॉल करने से पहले पुख्ता करें की ये कंपनी या एजेंसी genuine है.
प्राइवेट जॉब के कांटेक्ट नंबर
Private job contact number पाने के कई सारे तरीकें हैं जिसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गयी है और कुछ तरीकों से तो आपको तुरंत प्राइवेट जॉब पाने के लिए HR का कांटेक्ट नंबर मिल जाता है, जिसपर कांटेक्ट करके आप नौकरी हासिल कर सकते हैं.
Delhi में जॉब ढूंढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Know more बटन पर क्लिक करके आप दिल्ली में आसानी से जॉब कैसे ढूंढ और हासिल कर सकते हैं, इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी ले सकते हैं.
Job Portal | Rojgaar Baazar |
---|---|
Job Place | Delhi NCR |
Contact Details | Check Here |
Know More | Click Here |
कई ऐसे organization होते हैं जो प्राइवेट जॉब्स दिलाने के लिए कांटेक्ट नंबर मुहैया करवाते हैं जिसमें से कुछ सरकारी और कुछ प्राइवेट भी हो सकते हैं. जैसे दिल्ली सरकार ने लोगों को प्राइवेट जॉब दिलवाने के लिए एक जॉब पोर्टल वेबसाइट शुरू किया है जिसका नाम है रोजगार बाजार। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने एरिया के आस पास में मिल रही प्राइवेट जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल को नीचे तक पढ़ें।
इस मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करें और नौकरी पाएं
नौकरी पाने के लिए इस नंबर 7208635370 पर कांटेक्ट करें और आपको आपके चुने हुए छेत्र में जॉब दिलाया जायेगा। आप चाहे पढ़े लिखे हो या अनपढ़ इस फ़ोन नंबर पर कांटेक्ट करके आप नौकरी हासिल कर सकते हैं.
भारत सरकार के श्रमिक शक्ति मंच सक्षम की तरफ से ये मुहीम चलायी गयी है जहाँ पर बेरोजगार और अनपढ़ लोगों को फ़ोन के जरिये नौकरी दिलाने का काम किया जाता है.
Private Job के लिए 7208635370 नंबर पर कांटेक्ट कैसे करें
- आपको बता दूँ इस नंबर पर आपको कॉल नहीं करना है बल्कि Whatsapp के जरिये कांटेक्ट करना है.
- सबसे पहले आप इस नंबर को Job के नाम से save कर लें.
- फिर Whatsapp पर जाएँ और इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
- Hi लिखने के बाद आपसे आपके एरिया का पिन कोड, नाम और काम का छेत्र पूछा जायेगा।
- इन सवालों का सही से जवाब दें. उदाहरण के लिए निचे दी गयी बातचीत की तस्वीर देखें।

अगर आप कुछ गलत जानकारी दे देते हैं तो अंत में उसे भी सुधारने का मौका दिया जाता है। आपको सिर्फ ‘ह‘ लिख कर भेजना है और आप फिर से जानकारी भर पाएंगे।

जानकारी भरने के बाद आपके एरिया में मौजूदा कंपनी के पास आपकी जानकारी को भेजा जायेगा और वह आपसे नौकरी के लिए संपर्क करेंगे।
ये सरकार की तरफ से चलायी गयी फ्री मुहीम है और इसमें आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों नौकरी के लिए कांटेक्ट किया जाता है.
प्राइवेट नौकरी के लिए सीधा कंपनी का नंबर
अगर आप नौकरी पाने के लिए सीधा कंपनी का नंबर चाहते हैं जिससे बात करके आपको सीधा नौकरी मिल जाए तो ये तरीका सबसे बेस्ट है. सीधा कंपनी वालों का नंबर पाने के लिए आपको प्ले स्टोर से Workindia नाम का एक App डाउनलोड करना होगा।
Workindia ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम, कहाँ तक पढाई की है, रिज्यूमे जैसी जानकारी अपलोड करनी होगी।
जानकारी डालने के बाद Workindia ऐप के Jobs सेक्शन में कई सारी कंपनी की जॉब्स देखने को मिलेगी जिसपर क्लिक करके आप सीधा कंपनी के Hr का मोबाइल नंबर पा सकते हैं और उससे बात करके इंटरव्यू का समय तय कर सकते हैं.
जिस जगह पर आप नौकरी पाना चाहते हैं उस जगह का एड्रेस Workindia ऐप पर डालना ना भूलें। जिस जगह पर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं उस जगह का पिन कोड डालें और आपको उसी जगह की नौकरी के बारे में बताया जायेगा।
पतंजलि जॉब कांटेक्ट नंबर
अगर आप बाबा रामदेव की कंपनी में जॉब की तलाश कर रहे हैं और इस कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको इस कंपनी का कांटेक्ट नंबर चाहिए तो आप सही जगह पर हैं. आज पतंजलि कंपनी में काफी लोग जॉब करना चाहते हैं क्यूंकि इस कंपनी के काम का वातावरण काफी अच्छा है और सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है.
पतंजलि कंपनी में जॉब कैसे हासिल करना है इसकी जानकारी हमने एक अलग पेज में विस्तारपूर्वक दी है जिसे आप नीचे दिए लिंक को ओपन करके पढ़ सकते हैं और पतंजलि कंपनी के कांटेक्ट नंबर के साथ बाकी सारी डिटेल्स भी देख सकते हैं.
Patanjali Jobs Bharti | पतंजलि कंपनी में नौकरी
पतंजलि कंपनी में job vacancy निकलती रहती है और इन जॉब्स के लिए आप आसानी से अप्लाई करके जॉब हासिल कर सकते हैं.
नौकरी दिलाने वाली एजेंसी का कांटेक्ट नंबर
कई ऐसी Private Jobs Recruitment Agencies होती हैं जो बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का काम करती है और आप उन्हीं एजेंसी से कांटेक्ट कर नौकरी हासिल कर सकते हैं. वैसे आपको बता दूँ इस तरीके से नौकरी पाने में काफी रिस्क भी होता है क्यूंकि इस तरीके में काफी फ्रॉड एजेंसी भी होती है जो लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करती है.
Job Recruitment Agencies का नंबर पाने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा Job Recruitment Agencies Near Me. ऐसा सर्च करने पर गूगल आपको आपके एरिया में स्थापित Job Recruitment Agencies का लिस्ट दिखाएगी, जिसमें आपको उन एजेंसी का कांटेक्ट नंबर भी दिया गया होगा।

आप इन एजेंसी में कॉल करके अपने बारे में बता सकते हैं फिर वो आपको आपके हिसाब से नौकरी दिलाने में मदद करेंगे। इन एजेंसीज के साथ सोच समझ कर काम करें अगर कोई आपसे काम दिलाने से पहले ही पैसे मांगता है तो उन लोगों से बच कर रहें।
नौकरी दिलाने वाली वेबसाइट से मदद लें
प्राइवेट नौकरी दिलाने वाली कई reputed और trusted websites है जहाँ पर आप अपने रिज्यूमे को अपलोड करके नौकरी की जानकारी अपने मोबाइल पर हासिल कर सकते हैं. इन वेबसाइट की ख़ास बात ये है की ये आपको आपके qualification और पसंद के हिसाब से नौकरी की जानकारी देते हैं.
1. Naukri.com
Naukri.com सबसे पुरानी और reputed जॉब दिलाने वाली वेबसाइट है और ये वेबसाइट 1997 के लगभग शुरू हुई थी और आज ये करोड़ों लोगों को नौकरी दिलाने का काम कर रही है. Naukri.com पर हर दिन नए जॉब्स पोस्ट होते हैं और उन जॉब्स के लिए कई सारे एप्लीकेशन भरें जाते हैं.
2. in.indeed.com
वैसे तो indeed अमेरिका की वेबसाइट है लेकिन ये वेबसाइट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. जब इसने भारत में नौकरी के बढ़ते मांग को देखा तो इसने भारत में भी अपने वेबसाइट को शुरू कर दिया। indeed वेबसाइट भी naurki.com वेबसाइट की तरह भारत में प्रसिद्ध होती जा रही है और आगे चलकर ये जॉब वेबसाइट और भी ज्यादा प्रसिद्ध होने वाली है.
3. jobs.delhi.gov.in
ये दिल्ली सरकार की official job portal जहाँ से आप नौकरी के लिए मोबाइल नंबर ढूंढ सकते हैं और इसमें दिल्ली सरकार भी मदद करती है. सरकारी वेबसाइट होने के कारण इस वेबसाइट पर दी गयी सारी कंपनी असली है जो आपको नौकरी मुहैया कराती है.
दिल्ली सरकार ने इस वेबसाइट को रोजगार बाजार के नाम के अंतर्गत शुरू किया है जहाँ पर कोई भी अपने मन पसंद की नौकरी को ढूंढ सकता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको दिल्ली में नौकरी की तलाश है तो ये वेबसाइट आपके बहुत काम की है. इस वेबसाइट के जरिये आप बहुत ही आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं.
अगर आप कम पढ़े लिखे भी हैं तब भी रोजगार बाजार के जरिये आप नौकरी हासिल कर सकते हैं. आपके education के हिसाब से आपको कई सारी नौकरियों की लिस्ट दिखेगी, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.
4. mprojgar.gov.in
दिल्ली रोजगार बाजार वेबसाइट की तरह मध्य प्रदेश की भी वेबसाइट है जहाँ पर मध्यप्रदेश के रहने वाले लोग या मध्य प्रदेश में काम करने वाले इच्छुक लोग नौकरी ढूंढ सकते हैं.
अगर आपको इस वेबसाइट के जरिये नौकरी पाने में मुश्किलें आती हैं तो आप इस TOLL FREE NO :-0755-6615100/1800-5727-751 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और ये आपकी नौकरी पाने में मदद करेंगे।
नौकरी के लिए Job Apps (Job Apps से HR का कांटेक्ट नंबर पाएं)
अगर आप नौकरी पाने के लिए प्रसिद्ध जॉब एप्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं। इन जॉब एप्स की मदद से आप अपने एरिया में या फिर भारत में किसी भी जगह पर आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं.
Job Apps | Job Vacancy |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 to ₹25,000 |
Qualification | NA |
Know More | Click Here |
Job Apps के जरिये आप अपने qualification के हिसाब से नौकरी ढूंढ सकते हैं और उन जॉब्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन जॉब एप्स का इस्तेमाल करके आप listed jobs के बारे में जानकारी ले सकते हैं और HR का कांटेक्ट नंबर जान सकते हैं. घर बैठे नौकरी पाने के लिए और नौकरी अप्लाई करने के लिए Job Apps एक बहुत ही अच्छा तरीका है.
आपके आस-पास की नौकरियां Google बताएगा
अगर आप गूगल में अपने एरिया के आस पास की प्राइवेट नौकरियां ढूंढना चाहते हैं तो वो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
- Google में Jobs near me लिख कर Search करें।
- ये Search करने के बाद गूगल आपको आपके एरिया में मिल रही जॉब्स की पूरी लिस्ट दिखायेगा।
- अगर आप बड़ी लिस्ट देखना चाहते हैं तो more jobs पर क्लिक कर देख सकते हैं.

अगर आप कोई specific नौकरी ढूंढ रहे हैं जैसे Amul कंपनी में काम या फिर Flipkart कंपनी में काम तो आप गूगल में कंपनी का नाम और उसके बाद Jobs near me लिख कर Search कर सकते हैं जैसे Flipkart Jobs near me.
ऐसा लिख कर सर्च करने से गूगल आपको इन कंपनी में नौकरी दिलाने वालों का लिस्ट दिखायेगा जिसमें उनका मोबाइल कांटेक्ट नंबर भी होगा।
Food Delivery Job Contact Number
अगर आप बाइक पर डिलीवरी का काम कर सकते हैं तो आपको डिलीवरी बॉय, गर्ल का काम आसानी से मिल सकता है. कई सारी food ordering कंपनी है जो हमेशा food डिलीवरी बॉय, गर्ल की तलाश में रहते हैं जो रेस्टॉरेंट से खाना सीधा कस्टमर तक पहुंचा सके. अगर आपको लगता है की आप ये काम कर सकते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इन companies के साथ जुड़ें।
Swiggy food delivery job contact – स्विग्गी के साथ जुड़े और कमाई करें।
Zomato food delivery job contact – जोमाटो के साथ जुड़ें और कमाई करें।
इस जॉब में आप महीने के 15,000 रूपए से 20,000 रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं. इस जॉब में आपको हफ्ते और महीने के हिसाब से पेमेंट किया जाता है. पेमेंट कब लेना है ये आप खुद चुन सकते हैं जैसे अगर आपको हफ्ते के हिसाब से पेमेंट चाहिए तो आप हफ्ते के हिसाब से पेमेंट ले सकते हैं नहीं तो आप monthly basis पर पेमेंट ले सकते हैं.
फैक्ट्री में नौकरी चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें
क्या आप फैक्ट्री में नौकरी करना चाहते हैं और फैक्ट्री में नौकरी पाने लिए के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो नीचे दी गयी जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. आपको बता दें फैक्ट्री ज्यादातर इंडस्ट्रियल एरिया में होती है और इंडस्ट्रियल एरिया बड़े बड़े शहरों में पाई जाती है जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदरबाद, लखनऊ, चेन्नई, सूरत, अत्यादि। ऐसे जगहों पर काफी तादाद में अलग अलग तरह की factories होती हैं जो अलग अलग तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करने का काम करती है.
अगर आप अपने शहर या इलाके में फैक्ट्री की नौकरी करना चाहते हैं तो इस चीज की भी जानकारी हमने विस्तारपूर्वक दी है जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अगर आप पढ़े लिखे हैं तो फैक्ट्री में आपको बड़े पद का जॉब मिल सकता है और यदि आप पढ़े लिखे नहीं हैं तो आपको worker level का job मिल सकता है जिसका औसत मासिक वेतन 10,000 रूपए से लेकर 25,000 हो सकता है.
Job Type | Factory Jobs |
---|---|
Age Limit | 18 साल से ऊपर |
Average Salary | 10,000 से 25,000 |
Job Employee Type | वर्कर और हेल्पर |
Job Timing | 8 am से 5 pm या 8 am से 9 pm |
अधिक जानें | जॉब देखें |
Factory Job के लिए मोबाइल नंबर देखने के लिए आप ऊपर दिए लिंक पर जा सकते हैं और वहां से फैक्ट्री जॉब पाने के लिए मोबाइल नंबर देख सकते हैं और उनसे जॉब के लिए संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी में हमने फक्ट्री में मिलने वाली अलग अलग तरह की जॉब्स की जानकारी दी है और उन जॉब्स को आप कैसे हासिल कर सकते हैं इसकी भी जानकारी हमने दी है.
होम जॉब कांटेक्ट नंबर (घर का काम)
घर का काम पाने के लिए होम जॉब कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए पेज पर विजिट कर और वहां से होम जॉब कांटेक्ट नंबर पाएं। होम जॉब 2 तरह के होते हैं, पहला होम जॉब होता है जिसमें आपको कहीं भी नहीं जाना होता है आपको अपने घर में रहकर काम करना होता है, वहीँ दूसरे तरह के होम जॉब में आपको दूसरे के घर में जाकर उनके घर का काम करना होता है. हमने नीचे दिए गए पेज में दोनों तरह के होम जॉब्स के बारे में जानकारी दी है और उन जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना है यह भी बताया है.
Job Type | Home Jobs |
---|---|
Age Limit | 18 साल से ऊपर |
Average Salary | 15,000 से 25,000 |
Job Employee Type | स्वनियोजित और हेल्पर |
Home Jobs Mumbai | अधिक जानें |
होम जॉब्स फॉर लेडीज | जॉब देखें |
रहना खाना फ्री जॉब | जॉब देखें |
आज के समय में लोग ऑफिस से ज्यादा होम जॉब करके पैसे कमा लेते हैं जिसमें मेहनत भी थोड़ा काम होता है और सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है. घर का काम करके आप महीने के औसत 15,000 रूपए से 25,000 रूपए तक कमा सकते हैं और एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं.
निष्कर्ष: इस पोस्ट में नौकरी की तलाश करने के लिए और नौकरी पाने के लिए मोबाइल नंबर दिया गया है जिसपर कांटेक्ट करके आप अपने पसंद की नौकरी हासिल कर सकते हैं. नौकरी पाना मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं इसलिए कोशिश करते हैं और आपको अपने पसंद की नौकरी जरूर मिलेगी। ऊपर दिए निर्देशों को फॉलो करें ताकि आप जल्द से जल्द से जल्द जॉब पा सकें।
Mujhe Lucknow mein Naukri karni hai Mujhe Naukari chahie
बहुत जल्द हम लखनऊ में आसानी से मिलने वाली नौकरी के बारे में बतायंगे
Maine bhi b.com complete kia + Tally bhi hai,
Main Lucknow me job karna chahta huin.
Hellp me!
तब तो आपको आसानी से JOB मिल जाएगा बास आपको आपने आस की जॉब के लिए अप्लाइ करना है
Jobs
मुझे सरकारी नौकरी चाहिये
मे 12 पास हूँ
आज की नयी नौकरी | Sarkari New Jobs (नई सरकारी वैकेंसी)
I need to job. thanks you. Post Graduation. Complete.