Kothi Jobs Contact Number: अगर आपको कोठी में नौकरी चाहिए और कोठी में काम करने के लिए कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको बड़े घर में नौकरी, यानी की Kothi Jobs कैसे हासिल करते हैं इसके बारे में बतायंगे और कोठी में नौकरी के लिए कांटेक्ट नंबर कहाँ से लेना है इसकी भी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे।
कोठी में नौकरी करने के लिए आपको कुछ ना कुछ तो काम आना ही चाहिए जैसे कोठी में ड्राइवर की नौकरी चाहते हैं तो आपको अच्छी ड्राइविंगा आनी चाहिए या फिर अगर आपको कोठी में खाना बनाने के नौकरी चाहिए तो आपको अच्छी तरह खाना बनाना आना चाहिए।

सैलरी के हिसाब से कोठी में अलग अलग तरह की जॉब होती है. कोठी में सबसे प्रसिद्ध नौकरी होती है Servant Job और Cook Job, इसके अलावा भी और भी कई प्रकार की नौकरियां होती है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे। कोठी में जॉब करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की कोई भी जरूरत नहीं है. अगर आप अनपढ़ भी है तब भी कोठी में आपकी जॉब लग सकती है.
Table of Contents
कोठी में नौकरी चाहिए तो इन बातों का ध्यान रखें
कोठी में नौकरी कैसे हासिल करते हैं इसके बारे में जानने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान होना चाहिए। ये बातें आपको कोठी में आसानी से नौकरी हासिल करने में मदद करेंगी। अगर आप इन बातों का ध्यान देते हैं तो आपको कोठी में नौकरी जरूर मिल जायेगा।
- कोठी में नौकरी करने के लिए आपको समय का पाबंध होना चाहिए, यानी की आपको जो काम दिया जाए वो आपको समय पर करना है.
- Salary का दिन नौकरी लेते वक़्त तय कर लें ताकि आपको बाद में कोई भी समस्या ना हो.
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए क्यूंकि कई कोठी नौकरी में आपको सैलरी बैंक में दिया जाता है.
- अगर आपसे कोई कोठी में नौकरी दिलाने के बदले में पैसे मांग रहा है तो समझ जाइये की वो फ्रॉड है.
- आपके अंदर कोई खराब आदत नहीं होना चाहिए क्यूंकि खराब आदत की वजह से आप जल्दी नौकरी से निकाल दिए जा सकते हो.
रहना खाना फ्री कोठी जॉब्स
अगर आपको कोठी में ऐसा जॉब चाहिए जिसमें आपको रहना खाना फ्री मिले और साथ साथ अच्छी खासी सैलरी भी मिले तो ऐसा मुमकिन है. कई कोठी जॉब्स में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलती है ताकि आप अपना ध्यान काम पर अच्छी तरह से लगा सकें। रहना खाना फ्री कोठी जॉब में भी कई तरह के काम होते हैं जैसे रसोइये का काम, नौकर का काम, ड्राइवर का काम अत्यादि।
Job Type Name | Kothi Jobs |
---|---|
Qualification | No Qualification |
Age | 18 से 65 साल |
Salary | 10,000 से 25,000 |
Job Perks | रहना खाना फ्री |
See Jobs | जॉब देखें |
रहना खाना फ्री कोठी जॉब में आपको 10,000 रूपए से लेकर 25,000 रूपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है जो की अच्छी खासी रकम है. और इस जॉब में आपको अलग अलग फायदे भी मिलते हैं जैसे रहने के लिए जगह और खाने के लिए फ्री खाना, अत्यादि।
कोठी में ड्राइवर की नौकरी
बड़ी बड़ी कोठी में डाइवर की बहुत जरूरत होती है तो अगर आपको ड्राइविंग आती है तो आप कोठी में ड्राइवर की जॉब कर सकते हैं. कोठी में ड्राइवर के जॉब की सैलरी अच्छी खासी होती है और इसके साथ और भी कई फायदे होते हैं. अगर आप कोठी में ड्राइवर का जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास अच्छा ख़ासा expirence होना चाहिए तभी जाकर आपको कोठी में डाइवर की नौकरी मिल पायेगी।
Job Type Name | Kothi Driver Jobs |
---|---|
Qualification | No Qualification |
Age | 18 से 55 साल |
Salary | 15,000 से 25,000 |
Job Perks | रहना खाना फ्री |
See Jobs | जॉब देखें |
एक अच्छे पर्सनल ड्राइवर के अंदर कौन कौन सी qualities होनी चाहिए?
- सबसे पहले तो आपको सभी traffic rules का पता होना चाहिए और सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करना आना चाहिए।
- आपका व्यवहार दूसरों के प्रति अच्छा होना चाहिए और ड्राइविंग करते वक़्त आपको शांति से काम लेना चाहिए।
- आपके पास updated ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- अगर आप 10th पास होंगे तो आपको कोठी में ड्राइवर की नौकरी मिलने में ज्यादा आसानी होगी।
कोठी में खाना बनाने की नौकरी
एक कोठी में खाना बनाने की नौकरी पाने के लिए आपके पास खाना बनाने का कम से कम 1 से 2 साल का expirence तो होना ही चाहिए। कोठी में आपका काम होगा की आपको client जो खाना चाहता है वो खाना बना कर देना होगा और इसके साथ आपको किचन और बर्तन साफ़ करने का काम भी करना पड़ सकता है. आपको किराने से सामन लाना होगा, breakfast, lunch और dinner तैयार करना होगा अत्यादि।
Job Type Name | Kothi Cook Jobs |
---|---|
Qualification | No Qualification |
Age | 18 से 55 साल |
Salary | 10,000 से 25,000 |
Job Perks | रहना खाना फ्री |
See Jobs | जॉब देखें |
एक अच्छे personal cook यानी रसोइये के अंदर क्या क्या qualities होनी चाहिए?
- एक अच्छे रसोइये को ज्यादा से ज्यादा वैरायटी वाला खाना बनान आना चाहिए।
- एक आम आदमी खाना बनाने में कुछ ज्यादा ही समय लगाता है लेकिन एक अच्छा शेफ उसी काम को कम से कम समय में करता है.
- एक अच्छे रसोइया हमेशा स्वछता यानी साफ़ सफाई का ख्याल रखता है और client को अच्छा खाना provide करता है.
- अगर आप एक अच्छे रसोइये हैं तो आपको खाना बनाने में मजा आना चाहिए।
- अगर आपको खाना बनाने में मजा नहीं आएगा और उबाऊ महसूश होगा तो आप कभी अच्छा खाना नहीं बना पायंगे।
Kothi Job in Delhi Contact Number (दिल्ली में कोठी में नौकरी)
अगर आप Kothi Job in Delhi ढूंढ रहे हैं तो हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमें हमने बताया है की कैसे आप दिल्ली में प्राइवेट नौकरी हासिल कर सकते हैं और प्राइवेट नौकरी में कोठी जॉब्स भी शामिल होती है. दिल्ली एक बहुत बड़ा शहर है और भारत की राजधानी भी है इसलिए यहाँ पर कोठी जॉब्स दूसरे जगहों के मुकाबले ज्यादा है. दिल्ली में कोठी जॉब करना चाहते है तो आप आसानी से बिना ज्यादा मेहनत किये दिल्ली में कोठी जॉब हासिल कर सकते हैं.
दिल्ली में हेल्पर जैसे कोठी जॉब्स हेल्पर की नौकरी कैसे हासिल कर सकते हैं और कोठी जॉब के लिए contact number कहाँ से मिलेगा ये जानने के लिए आप नीचे दिए टेबल में लिंक पर क्लिक करके हमारे हेल्पर जॉब के पोस्ट को पढ़ सकते हैं. इस पोस्ट में डिटेल में हेल्पर जॉब पाने के बारे में बताया गया है जो की आपके बहुत काम आएगा।
Job Type Name | Kothi Jobs in Delhi |
---|---|
Qualification | No Qualification |
Age | 18 से 55 साल |
Salary | 10,000 से 30,000 |
See Jobs | जॉब देखें |
अगर आप दिल्ली में प्राइवेट जॉब ढूंढ रहे हैं तो हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमें हमने विस्तारपूर्वक बताया है की कैसे आप दिल्ली में अलग अलग सेक्टर में प्राइवेट नौकरी हासिल कर सकते हैं. दिल्ली में प्राइवेट जॉब करने के लिए आपके पास कम से कम 10th का marksheet होना चाहिए। अगर आप दसवीं पास हैं तो आप दिल्ली में प्राइवेट नौकरी बिना ज्यादा मेहनत किये हासिल कर सकते हैं.
दिल्ली में प्राइवेट जॉब कैसे पाएं?
दिल्ली में अलग अलग तरह के प्राइवेट सेक्टर जॉब होते हैं जैसे मेट्रो में जॉब, एयरपोर्ट में जॉब, कार ड्राइवर प्राइवेट नौकरी, हॉस्पिटल में नौकरी, अत्यादि।
Kothi Job in Mumbai Contact Number (मुंबई में कोठी में नौकरी)
मुंबई भी दिल्ली की तरह भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है और यहाँ पर देश के हर एक कौन से लोग आकर रोजगार हासिल करते हैं. मुंबई में घर का काम यानी की कोठी का काम दिल्ली की तरह बहुत ज्यादा होता है. मुंबई में ज्यादातर लोग अपने घर के अलग अलग काम को करवाने के लिए लोगों को नौकरी पर रखते हैं जैसे खाना बनाने के काम, नौकर का काम, caretaker जा काम, ड्राइवर का काम अत्यादि।
मुंबई में आपको लगभग हर तरह के घर के काम मिल जायेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं की मुंबई में कोठी का काम कैसे हासिल करते हैं तो नीचे टेबल में दिए लिंक को ओपन करके हमारे मुंबई में घर का काम पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Job Type Name | Kothi Jobs in Delhi |
---|---|
Qualification | No Qualification |
Age | 18 से 55 साल |
Salary | 10,000 से 30,000 |
See Jobs | मुंबई में घर/कोठी का काम |
House work