Gorakhpur job contact number: अगर आप प्राइवेट जॉब गोरखपुर में ढूंढ रहें है तो इस पेज में दी गयी जानकारी आपके काफी काम आएगी। इस पेज में फैक्ट्री जॉब इन गोरखपुर, संविदा जॉब इन गोरखपुर, गोरखपुर जॉब कांटेक्ट नंबर की पूर्ण जानकारी दी गयी है. गोरखपुर में प्राइवेट नौकरियां पाने के लिए इस पेज में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको गोरखपुर में जॉब हासिल करने में कोई भी परेशानी ना हो. गोरखपुर में आपको पढ़े लिखों के लिए और अनपढ़ के लिए दोनों तरह की नौकरियां मिल जाएगी।

Gorakhpur उत्तर प्रदेश में बहुत सारी प्राइवेट companies और factories हैं जहाँ पर आपको नियमित नौकरी और संविदा जॉब मिल सकती हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश गोरखपुर में रहते हैं और वहीँ रहकर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है. गोरखपुर उत्तर प्रदेश में नौकरी हासिल करना उतना मुश्किल नहीं है और अगर आप पढ़े लिखें हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती हैं.
Table of Contents
गोरखपुर में प्राइवेट नौकरियां (Private Jobs in Gorakhpur)
गोरखपुर में बड़ी बड़ी companies जैसे महिंद्रा कंपनी, Life Insurance Corporation, Jio कंपनी, अत्यादि के officies और work places और factories स्थित है और इन companies में समय-समय पर नौकरियां निकलती रहती हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और गोरखपुर में जॉब हासिल कर सकते हैं. आज के समय में गोरखपुर शहर तेजी से develop हो रहा है और इसी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां भी गोरखपुर में अपना काम फैला रही है और गोरखपुर में jobs प्रदान कर रही है.
Mahindra Company Job in Gorakhpur (गोरखपुर महिंद्र कंपनी जॉब)
गोरखपुर उत्तर प्रदेश में महिंद्रा के डीलर हैं जिसका नाम है sardarmotors और गोरखपुर और उत्तर प्रदेश में इनके बहुत सारे showrooms हैं जहाँ पर नौकरियां निकलती रहती है. Mahindra Sardarmotors की इन job vacancies के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और गोरखपुर की महिंद्रा कंपनी में जॉब हासिल कर सकते हैं.
Company | Mahindra Sardarmotors |
---|---|
Job Place | Gorakhpur |
Salary | NA |
Apply Now | Visit Here |
Mahindra & Mahindra Limited भारत की एक बहुत बड़ी automotive manufacturing corporation है और ये कंपनी भारत में हर साल कई जॉब्स निकालती है. आज के समय में महिंद्रा कंपनी ने अपने business को बहुत बढ़ा लिया है और देश की तरक्की में इनका बहुत बड़ा हाथ है. अगर आप गोरखपुर की महिंद्र कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए apply now पर क्लिक करके कर सकते हैं.
गोरखपुर एम्स जॉब (AIIMS Gorakhpur Job)
गोरखपुर एम्स में नियमित नौकरी और संविदा जॉब्स (jobs on contract basis) निकलती रहती है जिनके लिए अप्लाई कर सकते हैं और नौकरी हासिल कर सकते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर में काफी लोग जॉब करना चाहते हैं पर उनको पता नहीं की इन जॉब्स के लिए कहाँ पर अप्लाई किया जाए और कैसे अप्लाई किया जाए. अगर आपको गोरखपुर एम्स में जॉब चाहिए तो आप नीचे दिए गए apply now लिंक पर क्लिक करके गोरखपुर एम्स में निकली job vacancies देख सकते हैं और उनके लिए आवदेन दे सकते हैं.
Institute | AIIMS Gorakhpur |
---|---|
Job Place | Gorakhpur |
Salary | NA |
Apply Now | Visit Here |
Gorakhpur AIIMS में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आप गोरखपुर एम्स की वेबसाइट पर चले जायेंगे। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको recruitments के सेक्शन में जाना होगा, जहाँ पर आपको गोरखपुर एम्स निकली नियमित नौकरी और संविदा जॉब्स की नई-नई भारतियों का notices मिलेगा। जॉब notice पर क्लिक करके आप उस जॉब का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
गोरखपुर एलआईसी जॉब्स (Lic Jobs Groakhpur)
Lic पूरे भारत में Life Insurance के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ पर जॉब करने वाले लोगों को काफी benefits मिलते हैं. Life Insurance Corporation पूरे भारत मे फैला हुआ है और इनके offices आपको लगभग हर राज्य और शहरों में देखने को मिल जायेंगे। गोरखपुर में भी एलआईसी Life Insurance Corporation के बहुत सारे offices हैं जहाँ पर नौकरियां की vacancies निकलती रहती है. अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप आसानी से गोरखपुर एलआईसी कंपनी में जॉब पा सकते हैं.
Company | Life Insurance Corporation |
---|---|
Job Place | Gorakhpur |
Salary | NA |
Apply Now | Visit Here |
एलआईसी Life Insurance Corporation में जॉब पाने के लिए सबसे पहले अप्लाई लिंक पर जाएँ। अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Life Insurance Corporation की recruitment वेबसाइट पर चले जायँगे। इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना location चुनना है यानी की गोरखपुर शहर को select करना है. इतना करने के बाद आपको गोरखपुर में Life Insurance Corporation की तरफ से निकली जॉब भारतियों की लिस्ट आपको दिखेगी। Job list में जॉब पर क्लिक करके आप जॉब की नोटिस देख सकते हैं और उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
गोरखपुर जियो कंपनी जॉब्स (Gorakhpur Jio Company Jobs)
Reliance Jio एक telecommunication कंपनी है और ये कंपनी पूरे भारत में अपनी services को प्रदान करती है. पूरे भारत में telecom service को provide करने के लिए Reliance Jio ने अपनी शखाएँ भारत के अधिकतर जगहों पर फैला रखी हैं जिनमें से उत्तर प्रदेश का गोरखपुर भी शामिल है. गोरखपुर में Reliance Jio कंपनी में जॉब करने के लिए आप कम से कम 12th पास होने चाहिए या आपका graduation पूरा होना चाहिए। अगर आप इस कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी अप्लाई लिंक पर जाकर गोरखपुर में जियो कंपनी की जॉब देख सकते हैं और उन जॉब्स के लिए आवदेन दे सकते हैं.
Company | Jio Telecommunication |
---|---|
Job Place | Gorakhpur |
Salary | NA |
Apply Now | Visit Here |
Reliance Jio की गोरखपुर शाखा में जॉब पाने के लिए सबसे पहले अप्लाई लिंक पर जाएँ। अप्लाई वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना state उत्तर प्रदेश चुनना है और शहर गोरखपुर चुनना है. गोरखपुर शहर चुनने के बाद आपको जियो कंपनी की गोरखपुर शाखा में जितनी भी जॉब vacancy होगी उसकी लिस्ट दिख जाएगी। अब आप लिस्ट में दी गयी जॉब पर क्लिक करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
गोरखपुर HDFC बैंक नौकरियां (Gorakhpur HDFC Bank Jobs)
HDFC भारत की एक बहुत बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक है और इस बैंक की शाखाएं आपको भारत के अलग-अलग कोनों में मिल जाएगी। HDFC बैंक में जॉब करने के लिए काफी लोग सपने देखते हैं क्यूंकि इस बैंक में जॉब करने वाले लोगों को अच्छी सैलरी के साथ और भी कई benefits दिए जाते हैं. इस बैंक में काम करने वाले लोगों के रिव्यु के हिसाब से इस बैंक का work enviorement भी काफी अच्छा है. अगर आप गोरखपुर में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए HDFC बैंक में जॉब करना एक अच्छा option है.
Company | HDFC Bank Jobs |
---|---|
Job Place | Gorakhpur |
Salary | NA |
Apply Now | Visit Here |
Gorakhpur में HDFC बैंक में कई सारी vacancies निकलती रहती है जैसे CUSTOMER CARE EXECUTIVE जॉब, RBB-PERSONAL BANKER जॉब, अत्यादि। HDFC बैंक में जॉब करने के लिए education requirement के अलावा आपको कुछ selection process से गुजरना पड़ता है जैसे आपका communication skill अच्छा होना चाहिए, आपका interest sales में होना चाहिए, आपके पास हमेशा सीखते रहने की इच्छा होनी चाहिए, अत्यादि। अगर आप HDFC के selection process में पास होते हैं तो आपको जॉब मिल जाएगी।
फैक्ट्री जॉब इन गोरखपुर (Factory Jobs in Gorakhpur)
अगर आप कम पढ़े लिखे हैं या अनपढ़ हैं और गोरखपुर में फैक्ट्री में जॉब पाना चाहते हैं तो आप कैसे फैक्ट्री जॉब्स हासिल कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी है. गोरखपुर में कई इंडस्ट्रियल एरिया है जहाँ पर फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों की काफी डिमांड है. आप गोरखपुर फैक्ट्री में काम करके महीने के 15,000 रूपए से 20,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
Gorakhpur में कई तरीके की फैक्ट्री होती है जिसमें आप काम कर सकते हैं जैसे कपड़े की फैक्ट्री, जूतों की फैक्ट्री, मोबाइल कंपनी फैक्ट्री, अत्यादि। इन factories में आपको जॉब मिल सकते है और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
घर बैठे गोरखपुर में फैक्ट्री का काम कैसे पाएं?
सरकार ने बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक फ़ोन नंबर जारी किया है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी लोकेशन में मिल रहे जॉब्स की जानकारी ले सकते हैं और उन जॉब को हासिल कर सकते हैं.
आप भारत सरकार के द्वारा जारी की गयी इस कांटेक्ट नंबर का इस्तेमाल करके कैसे गोरखपुर में फैक्ट्री जॉब हासिल कर सकते हैं इसकी जानकारी हमने एक अलग पेज में दी है जिसे आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
Job पाने के लिए contact number
अगर आप बड़े बड़े शहरों में फैक्ट्री में नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे पोस्ट फैक्ट्री में जॉब कैसे पाएं पढ़ सकते हैं.
Job ke liye apply