घर पर काम देने वाली कंपनी: क्या आप ऐसी कंपनी ढूंढ रहे हैं जो आपको घर पर ही काम मुहैया कराये और उस काम के जरिये आप महीने की अच्छी खासी सैलरी कमाएं, अगर हाँ तो आप सही जगह पर आये हैं.
इस पेज में हमने घर पर काम देने वाली कई कम्पनीज के बारे में बताया है. इन companies के साथ जुड़कर Ladies & Gents घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं.

Table of Contents
घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
इससे पहले की हम आपको घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में बतायें आपको इस विषय से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में ज्ञान होना अति आवश्यक है. नीचे दिए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें ताकि आप बिना किसी परेशानी के घर पर काम देने वाली कंपनी से काम हासिल कर सकें।
- काम को ज्वाइन करने के लिए घर पर काम देने वाली कंपनी कभी आपसे पैसे नहीं मांगती है.
- अगर कोई कंपनी घर पर काम देने के बदले पैसे मांगती है तो ऐसे कंपनी से दूर रहें और उस कंपनी की जांच परख खुद करें।
- घर पर काम देने वाली कंपनी के लिए काम करके आप 10 से 15 हजार रूपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।
- इस पोस्ट में घर पर काम देने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कंपनी के बारे में बताया गया है.
- घर पर काम देने वाली कंपनी आपको जो काम देगी वो काम आपको समय रहते कंपनी को पूरा करके वापस देना होगा।
- आपका एक बैंक खता जरूर होना चाहिए ताकि कंपनी आपको सैलरी बैंक खाते में दे सके.
घर पर काम देने वाली Footwear Company
Shoes companies में बहुत अलग अलग तरह के काम होते हैं और ऐसे भी काम होते हैं जो बिना मशीन के घर पर ही किया जा सकता है और इसीलिए ज्यादातर जूते की कंपनी लोगों को घर पर काम देकर पैसे कमाने का मौका देती है. जूते की कम्पनीज घर पर होने वाले काम के लिए महीने के 10,000 रूपए से 15,000 रूपए तक की सैलरी प्रदान करती है.
- इस कंपनी के लिए आप घर बैठे जूते के पार्ट्स को पोलिश और धागा काटने का काम कर पैसे कमा सकते हैं.
- कंपनी शुरू में आपके घर पर माल भेजेगी जिसे आपको पोलिश करके उन्हें वापस करना होगा।
- महीने के आखिर में आपको सैलरी दिया जायेगा जो आपके बैंक खाते में जमा होंगे या आपको हाथों में सैलरी दी जाएगी।
- पहले महीने अगर आपने काम सही से किया तो कंपनी आपको परमानेंट घर बैठे जॉब दे देगी।
- अगर आपने सही से काम नहीं किया तो हो सकता है कंपनी आपके सैलरी में से पैसे काट लें और अगले महीने आपको काम भी ना दे.
Footwear Company घर पर काम कैसे देगी
सबसे पहले ये काम उनके लिए है जिनके एरिया के आसपास कई सारी footwear की companies है. footwear का घर बैठे काम पाने के लिए आपको सबसे पहले आपने एरिया के आस पास के जूते के कंपनी में जाना है और उन्हें बताना है की आप भी यह काम करना चाहते हैं लेकिन आपको यह काम घर बैठे करना है.
जैसे मैं कहा footwear कंपनी में कई ऐसे काम होते हैं जो घर बैठे आसानी से किया जा सकता है और इसलिए बहुत ज्यादा चांस है की कंपनी आपको घर बैठे काम दे दे.
Swiggy और Zamato का पार्टनर बनकर घर बैठे काम करके पैसे कमाएं
आजकल online food आर्डर का जमाना है और जिसे भी बिना मेहनत किया कुछ अच्छा खाने का मन होता है वो सीधा online food delivery app से खाना आर्डर कर लेता लेता है. लोग ऑनलाइन घर का खाना ढूंढते हैं जिससे उनके हेल्थ बना रहे और online food delivery app पर घर का खाना बनाने वाले कम लोग है.
Swiggy और Zamato का पार्टनर बनके आप घर पर खाना बना कर बेच सकते हैं और घर बैठे आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.
Swiggy और Zamato का पार्टनर बनने के बाद आपको बहुत सारे खाने के ऑर्डर्स मिलेंगे जिसे आपको घर पर रहकर तैयार करना और और तैयार होने के बाद Swiggy और Zamato का delivery boy आपसे खाना लेकर customer तक पहुंचा देगा।
आप अपने खाने का दाम खुद तय कर सकते हैं और आप जितनी भी कमाई करेंगे वो आपको हफ्ते में या महीने के आखिर में Swiggy और Zamato की तरफ से मिल जायेगा।
ये food delivery apps आपको सही मायने में घर बैठे पैसे कमाने का मौका देते हैं और इसके जरिये आप महीने के 50,000 तक आसानी से कमा सकते हैं.
Food Delivery Apps पर रजिस्टर कैसे करें
Food Delivery Apps पर आप ऑनलाइन आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं और रजिस्टर करने के बाद कंपनी की तरफ से लोग आएंगे आपके किचन का मुआयना करने के लिए तो अपने किचन को साफ़ और सुथरा रखें।
Name | Swiggy |
---|---|
Website: | Apply Online |
Contact Number: | 080-46706906 |
Swiggy पर अपने किचन को रजिस्टर करने के लिए आप अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. अगर आपको रजिस्टर करने में कोई परेशानी आती है तो आप कांटेक्ट नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.
Name | Zamato |
---|---|
Website: | Apply Online |
Contact Page: | Visit Here |
Zamato में अपने किचन को रजिस्टर करने के लिए आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. Swiggy की तरह Zamato भी बहुत ही प्रसिद्ध Food Delivery App कंपनी है.
Name | Ubereats |
---|---|
Website: | Apply Online |
Food Delivery Apps जैसे Ubereats कैसे काम करता है ये जानने के लिए नीचे पढ़ें।

घर पर काम देने वाली ऑनलाइन कंपनी
कई ऐसी ऑनलाइन कंपनी है जो directly तो नहीं मगर indirectly लोगों को घर पर काम प्रदान करती है और लोग काफी अच्छे खासे पैसे भी कमाते हैं. इन ऑनलाइन कम्पनीज के साथ पार्टनरशिप करके आप घर बैठे लाखों रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं.
Flipkart/Amazon के साथ Partnership करके घर बैठे पैसे कमाएं
Flipkart, amazon एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है और यहाँ पर लगभग हर तरह के सामन बिकते हैं. मोबाइल के कवर से लेकर टीवी तक, यहाँ पर हर तरह के सामन बेचे जाते हैं.

कई लोग आज अपने घर पर बनाये हुए सामान को flipkart, amazon पर बहुत ही महंगे दामों में बेचते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं. इन लोगों को बस घर बैठे सामान बनाना होता है और flipkart, amazon के कर्मचारी इस सामान को कस्टमर तक पहुंचाने का काम करते हैं.
- फ्लिपकार्ट, एमाज़ॉन पर घर बैठे सामन बेचने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के साथ अपना स्टोर रजिस्टर करके seller बनना होगा।
- फ्लिपकर्ट पर स्टोर रजिस्टर करें: यहाँ अप्लाई करें
- एमाज़ॉन पर स्टोर रजिस्टर करें: यहाँ अप्लाई करें
- स्टोर रजिस्टर करने के बाद flipkart, amazon के कर्मचारी आपका सामन फ्लिपकार्ट पर कैसे बेचना है इसकी पूरी जानकारी देंगे।
- अब आपको flipkart, amazon से आर्डर आएंगे और आपको उसे पूरा करना है.
- आर्डर पूरा करने के बाद flipkart, amazon के डिलीवरी बॉय आपसे वो आर्डर लेकर कस्टमर तक पहुंचा देंगे।
Flipkart, amazon आपको हफ्ते में या महीने के आखिर में पेमेंट करता है और इनका पेमेंट रेगुलर बेसिस पर होता है जो की एक बहुत अच्छी बात है.
Meesho से घर बैठे Commision कमाएं
आप में से काफी सारे लोगों ने meesho के बारे में सुना तो जरूर होगा। मीशो एक ऑनलाइन shooping app हैं जहाँ से लोग lifestyle प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. आप इन्हीं प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने whatsapp या ऑनलाइन कहीं भी शेयर करके commison कमा सकते हैं.
जब आपके शेयर किये हुए लिंक से कोई शोपिंग करता हैं तो आपको आपके द्वारा तय किया commision दिया जाता है. जी हाँ मीशो में आप कमिशन खुद तय करते हैं जैसे अगर प्रोडक्ट की कीमत 300 रूपए है शिपिंग मिला कर तो इसके ऊपर अगर आप अपना margin 100 तय करते हैं और इसे बेचते हैं तो हर बार प्रोडक्ट बिकने पर आपको 100 रूपए का commision मिलेगा।
Meesho से आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं? ये निर्भर करता है की आप कितने प्रोडक्ट बेच पाते हैं, कमाने को तो आप महीने के लाखों रूपए भी कमा सकते हैं लेकिन अंदाजा लगाएं तो मीशो से आप कम से महीने के 10,000 रूपए से 15,000 रूपए तो कमा ही सकते हैं.
पढ़ाने का शौख है तो ये कंपनी घर पर काम दे रही है
क्या आप दिन के कुछ घंटे काम करके महीने का 25,000 रूपए से 75,000 हजार रूपए कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो वेदांतु कंपनी दे रही है घर से पढ़ाने का काम. घर ही नहीं आप कहीं पर भी रहकर ऑनलाइन कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिये बच्चों को पढ़ाने का काम कर सकते हैं.

यहाँ पर आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है अगर आप 11th और 12th के बच्चों को भी अच्छी तरह पढ़ा सकते हैं तो आप वेदांतु कंपनी में teacher के रूप में घर बैठे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप किसी एक subject में भी अच्छे है और आपको लगता है की आप वह subject बच्चों को अच्छी तरह पढ़ा सकते हैं तो आप आसानी से Vedantu के teacher बन सकते हैं और घर बैठे महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Freelance वेबसाइट पर काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
कई फ्रीलान्स कंपनी है जिनके वेबसाइट के जरिये आपको घर बैठे कई तरह के काम मिल सकते हैं और उन कामों को करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको नहीं पता की फ्रीलांस वेबसाइट क्या होता है? तो मैं आपको बता दूँ की फ्रीलान्स वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है, जहाँ पर डिजिटल काम बेचा और खरीदा जाता है जैसे lo, वेबसाइट बनाना, सॉफ्टवेयर बनाना, अत्यादि। अगर आपको कोई डिजिटल काम आता है तो आप उस काम को फ्रीलान्स वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं.
जब आप अपना काम फ्रीलान्स वेबसाइट पर लिस्ट करेंगे तो जो ग्राहक है वो आपके काम को देखेगा और अगर उसको आपका काम पसंद आता है तो वो आपको काम का आर्डर देगा। फ्रीलान्स वेबसाइट पर आपने काम का कीमत खुद तय कर सकते हैं. नीचे कुछ फ्रीलान्स वेबसाइट के नाम दिए गए हैं जहाँ पर घर बैठे काम करके आप पैसे कमा सकते हैं.
- Fiverr
- Upwork
- PeoplePerHour
- Freelancer
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में बताया है जिनके साथ काम करके आप महीने के अच्छे खासे रूपए कमा सकते हैं. घर पर काम देने वाली कंपनी ढूंढने का और एक अच्छा तरीका यह भी है की आप खुद आपने आस पास की कम्पनीज में जाएँ और उनसे बात करें, ऐसा करने से आपके घर के आस पास वाली कंपनी से ही आपको घर बैठे काम मिल जायेगा।
Bindi pecking karna hai ghar bethe
Kaise karni hai aur kaha par Delhi me bhi hai kya
दिल्ली में बहुत jobs हैं जिसे पाने का तरीका पोस्ट में दिया गया है
Yes
Yes
Ha ji karna ha kam
Yes i am interested this job
Please give job work for home
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज (हाउसवाइफ जॉब इन होम) Work From Home Jobs For Housewife
Yes mam muja kam cahiya
I can
I like this post, enjoyed this one appreciate it for putting up.
Mujhe packing ka kaam krna hai
Work from home
Yes
Yes
Muzhe peking ka ka kam chaiye
पोस्ट मे दिए तरीके अपनाएं
Lucknow mein mein rehti Hoon
पोस्ट मे दिए तरीके आजमाएं आपको lucknow मे काम जरूर मिल जाएगा
I am interstate
Good system
प्रयागराज में दरियाबाद मोहल्ले में घर में बैठकर काम कराने वाली कंपनियां के बारे में बताएं
आगे हम इसकी जानकारी जरूर देंगे
Good job