
अगर आपके पास (Four Wheeler) Car पड़ी हुई है और आपके घर में उस कार को ज्यादा कोई चलता नहीं है तो आप उस कार के जरिये महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. Car से पैसे कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना लगता है, आज कल कई लोग अपनी पुरानी पड़ी हुई कार के जरिये महीने के लाखों रूपये तक आसानी से कमा लेते हैं.
आप भी अपनी कार के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आपको 5 बहुत ही आसान तरीके बताये गए हैं अपनी कार से पैसे कमाने के लिए.
Table of Contents
1. Ola या Uber Driver बनें
Ola और Uber इंडिया में बहुत ही ज्यादा popular है और इनसे partnership करके आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. ये दोनों ही बहुत tursted कंपनी है और Ola, Uber driver बनके आप कमाल के perks का मजा ले सकते हैं जो और कोई कंपनी आपको नहीं देगा।
Ola या Uber में ड्राइवर का काम करने के फायदे।
- आप खुद तय कर सकते हैं की आप किस समय काम करेंगे।
- Daily payments का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये आप अपने दिन की कमाई उसी दिन पा सकते हैं.
- Car Booking ऑर्डर्स आसानी से फ़ोन पर ही मिल जाता है.
- भारत के ज्यादातर शहर में available है.
- 24/7 helpline support मिलता है.
आप निचे दिए लिंक के जरिये अपनी Car को Ola और Uber से attach कर सकते हैं.
2. Car को Call Centre में लगाएं
कई सारी Call Centres Companies अपने Employes को pickup और drop की सुविधा देती है जिसके लिए वह companies monthly basis पर car को rent पर लेती है. आप उन्हीं compnies में अपनी कार को भी attach कर सकते हैं.
लगभग सभी Call Centre companies के पास cab coordinator होते हैं जिससे वो कार रेंट पर लेते हैं. आप उन cab coordinator को contact करके अपनी कार कॉल सेंटर में लगा सकते हैं.
अगर आपको cab coordinator का कांटेक्ट नहीं मिलता तो आप Quikr, Olx या फिर JustDial पर सर्च कर सकते हैं और ad भी दाल सकते हैं अपनी car को कॉल सेंटर में रेंट पर देने के लिए.
3. Car को Rent पर दें
कई सारे local लोग होते हैं जो कुछ समय के लिए car rent पर लेना चाहते हैं और इसके लिए वह अच्छे खासे पैसे भी pay करने को तैयार रहते हैं. अगर आप अपने local एरिया में देखेंगे तो आपको कई सारे local tourism service देने वाले लोग दिखेंगे आप उनको अपनी car monthly basis पर दे सकते हैं.
अगर आपको अपने local एरिया में कोई भी tourism सर्विस provide करने वाला नहीं मिलता है तो आप अपनी car को RentalCars.com, ZoomCar.com पर दे सकते हैं. इन वेबसाइट पर आप अपनी कार को लिस्ट करके महीने के 25,000 से 30,000 आसानी से कमा सकते हैं.
4. खुद का Local Tourism Service शुरू करें
अगर आपके पास एक से ज्यादा गाड़ियां है तो आप खुद का एक लोकल tourism service शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. आपको बता दूँ लोकल tourism service शुरू करने के लिए आराम से लाइसेंस मिल जाता है और आप बड़ी आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं.
73 New Business Ideas In Hindi To Make Money
5. अपनी car को office या company में लगाएं
Call Centre की ही तरह बड़ी बड़ी companies और offices में employes को pickup और drop की सुविधा दी जाती है. आप उन companies और ऑफिस के साथ partnership करके अपनी कार को monthly basis पर रेंट पर दे सकते हैं.
Companies में अपनी कार attach करने के लिए आपको उनसे खुद contact करना पड़ेगा या फिर आप इंटरनेट और google map पर अपनी कार का ad भी चला सकते हैं.