Call Center Job Vacancy: यदि आप कॉल सेंटर में जॉब करना चाहते हैं और बड़े बड़े शहरों में जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, इंदौर, नॉएडा, जयपुर, अत्यादि जगहों पर कॉल सेंटर का काम ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. इस पेज में बताया गया है की कैसे आप भारत के किसी भी शहर में कॉल सेंटर का काम आसानी से ढूंढ और हासिल कर सकते हैं. कॉल सेंटर जॉब करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है, आप दसवीं और बारहवीं पास हैं तब भी आप कॉल सेंटर में आसानी से काम कर सकते हैं.

Call center job में अगर काम की बात करें तो कॉल सेंटर के जॉब में आपको बैठे-बैठे काम करना होता है. कॉल सेंटर जॉब में आपको कस्टमर से बात करना होता है और उनकी शिकायतों को दूर करना होता है. कॉल सेंटर जॉब अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे किसी कॉल सेंटर में आपको कस्टमर को सामन बेचना पड़ता है तो किसी कॉल सेंटर जॉब में आपको ग्राहकों की शिकायतों को दूर करना होता है.
Table of Contents
कॉल सेंटर जॉब में सैलरी कितनी होती है?
अगर आप Fresher है तो आपको कॉल सेंटर जॉब में 10,000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए महीना सैलरी मिल सकती है. अगर आप एक expirenced call employee है तो आपको 20,000 रूपए से 40,000 रूपए महीने की सैलरी मिल सकती हैं. कई बड़े कॉल सेंटर में सैलरी 1 लाख रूपए महीना तक भी जाती है.
हिंदी और इंग्लिश कॉल सेंटर में क्या अंतर है?
हिंदी कॉल सेंटर जॉब में आपको domestic यानी भारत के अंदर हिंदी बोलने वाले ग्राहकों से बात करना पड़ेगा वहीँ इंग्लिश कॉल सेंटर जॉब में आपको domestic और international इंग्लिश बोलने वाले कस्टमर से बात करना पड़ेगा। आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में कॉल सेंटर जॉब मिल सकता है. हिंदी कॉल सेंटर के मुकाबले इंग्लिश कॉल सेंटर में आपको ज्यादा salary दी जाती है।
कॉल सेंटर जॉब इन दिल्ली (Delhi में Call Center Jobs)
Delhi भारत की राजधानी है और work और jobs के मामले में ये शहर दूसरे शहरों के मुकाबले काफी आगे है. दिल्ली में आपको ज्यादातर इलाकों में कॉल सेंटर और टेली कॉलर का काम आसानी से मिल जायेगा। दिल्ली एक बहुत बड़ा शहर है और यहाँ पर लोग अलग-अलग जगहों से आकर कॉल सेंटर का काम करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं. अगर आप भी दिल्ली में कॉल सेंटर का जॉब करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नीचे दी गयी दिल्ली जॉब वेबसाइट पर जाना है और फ़ोन नंबर से रजिस्टर करना है.
Job Type | Call Center Jobs |
---|---|
Job Place | Delhi |
Salary | Rs.10,000 to Rs.20,000 |
See Jobs | Apply Now |
रजिस्टर करने के बाद आपको जॉब category में ग्राहक सहायता/ टेली कॉलर का ऑप्शन चुनना है. ये ऑप्शन चुनने के बाद आपको बहुत सारे कॉल सेंटर के जॉब की लिस्ट मिलेगी जिसपर क्लिक करके आप कॉल सेंटर जॉब का कांटेक्ट नंबर देख सकते हैं और जॉब पाने के लिए HR से बात कर सकते हैं.
- अगर आपको दिल्ली में अपने एरिया में कॉल सेंटर का जॉब चाहिए तो आप job apps का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में top job apps इनस्टॉल करें।
- job apps इनस्टॉल करने के बाद app पर रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद अपना लोकेशन डालें और कॉल सेंटर जॉब category चुने।
- इतना करने पर आपको अपने एरिया की बहुत सारी call center jobs की लिस्ट मिल जाएगी।
- लिस्ट पर क्लिक करके आप कॉल सेंटर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कॉल सेंटर जॉब मुंबई (Mumbai में Call Center Jobs)
Mumbai में call center सर्विस देने वाली कंपनियों का भरमार है और अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आप कॉल सेंटर का जॉब बिना किसी परेशानी के हासिल कर सकते हैं. मुंबई में कॉल सेंटर के जॉब की सैलरी भी ज्यादा है. अगर आप फ्रेशर है तो आप कॉल सेंटर जॉब में शुरूआती 15,000 रूपए से 25,0000 रूपए महीना कमा सकते हैं. मुंबई में आपको हिंदी के आलावा ज्यादातर international call center देखने को मिलगा जिसमें english भाषा का इस्तेमाल होता है.
Job Type | Call Center Jobs |
---|---|
Job Place | Mumbai |
Salary | Rs.15,000 to Rs.25,000 |
See Jobs | Apply Now |
मुंबई में कॉल सेंटर का जॉब पाने के लिए आप ऊपर दिए Apply Now लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप जॉब का कांटेक्ट डिटेल्स जान सकते हैं. अगर आप मुंबई में कॉल सेंटर के अलावा घर का काम करना चाहते हैं तो आप हमारे पोस्ट “मुंबई में घर का काम” पढ़ सकते हैं.
कॉल सेंटर जॉब इन मध्य प्रदेश इंदौर (Indore में Call Center Jobs)
indore call center job contact number पाने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर आपको इंदौर में मिल रही कॉल सेंटर की नौकरियों की लिस्ट मिलेगी जिसके लिए आप आवदेन दे सकते हैं और कॉल सेंटर की नौकरी हासिल कर सकते हैं. इंदौर मध्य प्रदेश का एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है और यहाँ पर आपको बड़ी-बड़ी कॉल सेंटर कंपनी देखने को मिल जाएगी। इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे developed city है और यहाँ पर आपको काफी आबादी देखने को मिलगी।
Job Type | Call Center Jobs |
---|---|
Job Place | Indore |
Salary | Rs.15,000 to Rs.25,000 |
See Jobs | Apply Now |
जैसे ही आप apply now पर क्लिक करेंगे आपको इंदौर में मिल रही call center jobs की लिस्ट दिखेगी। लिस्ट में अलग अलग कॉल सेंटर जॉब्स होगी। आपको जो कॉल सेंटर का जॉब सबसे अच्छा लगता है आप उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंदौर में वैसे भी बहुत सारी कंपनी है जो 10th और 12th पास किये लोगों को कॉल सेंटर का जॉब देती हैं.
कॉल सेंटर जॉब इन यूपी लखनऊ (Lucknow में Call Center Jobs)
Uttar Pradesh Lucknow में कॉल सेंटर का जॉब करना चाहते हैं तो आपको airtel telecom कंपनी में नौकरी मिल सकती है. भारत में Airtel कंपनी बहुत सारी नौकरियां अलग अलग पदों पर निकालती है जिसमें से कॉल सेंटर का काम भी शामिल है. एयरटेल भारत की एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और हर साल लोगों को कई सारी जॉब्स मुहैया करवाती है. अगर आप भी लखनऊ में कॉल सेंटर का जॉब ढूंढ रहे हैं तो एयरटेल कंपनी में जॉब करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
Job Type | Call Center Jobs |
---|---|
Job Place | Lucknow |
Salary | Rs.15,000 to Rs.25,000 |
See Jobs | Apply Now |
एयरटेल कंपनी में कॉल सेंटर का जॉब पाने के लिए आप ऊपर दिए अप्लाई बटन पर क्लिक कर सकते हैं. Apply now पर क्लिक करने के बाद आपको लखनऊ में मिल रही airtel कंपनी की जॉब्स दिखाई देगी जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दे एयरटेल जॉब पेज पर आपको हर तरह के jobs देखने को मिलेगी। अगर आपको कॉल सेंटर का जॉब चाहिए तो आप उस जॉब पेज को filter कर सकते हैं call center jobs के साथ.
कॉल सेंटर जॉब इन नोएडा (Noida में Call Center Jobs)
Telecaller, BPO और Call Center नॉएडा उत्तर प्रदेश की एक बहुत प्रसिद्द जॉब सेक्टर है और नॉएडा के इन जॉब सेक्टर में लाखों लोग काम करते हैं और अच्छी खासी कमाई करते हैं. नॉएडा भारत का एक बहुत ही तेजी के साथ grow करने वाला शहर है और यहाँ पर आपको आसानी से कॉल सेंटर का जॉब मिल सकता है. नॉएडा उत्तर प्रदेश में बहुत सारी कॉल सेंटर companies हैं जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं और कॉल सेंटर जॉब हासिल कर सकते हैं.
Job Type | Call Center Jobs |
---|---|
Job Place | Noida |
Salary | Rs.15,000 to Rs.25,000 |
See Jobs | Apply Now |
नॉएडा में अगर आप jio कंपनी में कॉल सेंटर का काम करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए apply now लिंक पर क्लिक करके जियो कंपनी के जॉब्स को देख सकते हैं. jio कंपनी एक बहुत बड़ी telecom कंपनी है जिसमें customer suppport की जॉब्स निकलती रहती हैं और इन जॉब्स के लिए आप अप्लाई अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप नॉएडा उत्तर प्रदेश में जियो कॉल सेंटर जॉब करना चाहते हैं तो आप जॉब पेज पर जाकर नोइडा उत्तर प्रदेश शहर को चुन सकते हैं.