Stitching job work at home: मैं जानता हूँ की बहुत सारे लग सिलाई का काम करके 20,000 से 40,000 रूपए महीने जैसी अच्छी सैलरी कमाना चाहते हैं. मैंने इस पोस्ट में बताया है की कैसे आप घर बैठे सिलाई का काम हासिल कर सकते हैं तो अगर आप सही में सिलाई का काम करके पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

अगर आपने सिलाई का कोर्स अभी अभी पूरा किया और अब आप सीधे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप महीने के 15,000 से 20,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं. अगर आप एक प्रोफेशनल टेलर हैं या फिर आपको 2 से 3 सालों का सिलाई काम का अनुभव है तो आप ghar baithe silai ka kam करके 25,000 से 50,000 रूपए कमा सकते हैं.
Table of Contents
महत्वपूर्ण जानकारी घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमाने के विषय में
घर बैठे सिलाई का काम के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना जरूरी है. नीचे दिए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें।
- अगर आप इंटरनेट पर सिलाई का काम ढूंढ रहे हैं तो किसी भी ऐसी वेबसाइट पर अपनी प्राइवेट जानकारी जैसे फ़ोन नंबर ना डालें जिस वेबसाइट पर आपको भरोसा ना हो.
- घर बैठे सिलाई का काम के लिए अप्लाई करने से पहले आपको सिलाई के काम का पूरा नॉलेज होना चाहिए
- अगर आप एक प्रोफेशनल टेलर हैं तो आपको बड़ी कंपनी में सिलाई के काम के लिए अप्लाई करना चाहिए जैसे nike और adidas कंपनी।
- घर बैठे सिलाई का काम कैसे पाएं और अच्छे खासे पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Silai Work At Home पाने के Tips
घर बैठे silai work आप आसानी से कैसे हासिल कर सकते हैं ये जानने के लिए निचे दिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को पढ़ें।
- Silai work में perfect बनें तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपको घर पर सिलाई का काम देंगे।
- अच्छे अच्छे डिज़ाइन बना कर रखें ताकि वो डिज़ाइन आप सिलाई का काम देने वाले को दिखा सकें।
- हो सके तो आपके सबसे अच्छे डिज़ाइन को example के तौर पर क्लाइंट को दिखाएँ।
- सिलाई के काम में ज्यादा से ज्यादा अनुभव प्राप्त करने की कोशिश करें।
- अगर आपको फिटिंग और कटिंग का काम अच्छा आता है तो आपको Sewing work from home आसानी से मिल जायेगा।
- Silai work पाने के लिए आपको color की अच्छी पेहचान होनी चाहिए, अगर आपका eye vision खराब है तो आपको सिलाई का काम मिलने में मुश्किलें आएगी।
Sewing Work From Home (सिलाई का काम कहाँ मिलेगा)
Sewing Work From Home सिलाई का काम कहाँ और कैसे मिलेगा इन्हीं सब सवालों का जवाब नीचे पोस्ट में दिया गया है. अगर आप सिलाई का काम जानते हैं लेकिन आपको सीलाई का काम मिलने में problem आ रही है या फिर सिलाई का काम ही नहीं मिल रहा है तो आपको इस पेज में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
सिलाई एक हुनर है जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ कपड़े ही नहीं सिल सकते बल्कि इस हुनर का इस्तेमाल करके आप अच्छे अच्छे designs बना सकते हैं और इस हुनर को एक कला में बदल सकते हैं. ऐसा ही कुछ काम किया है अरुण बजाज ने, ये सिलाई का काम करके कैसे अमीर बन गए के जानने के लिए नीचे दी गयी वीडियो को देखें।
घर बैठे तकिया कवर सिलाई कर पैसे कमाएं
तकिये का कवर (Pillow Cover) सिलाई करना बहुत ही आसान होता है और अगर आप एक प्रोफेशनल टेलर हैं तो आप कुछ घाटों में कई सारे तकिये के कवर की सिलाई कर सकते हैं और बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
एक pillow cover की सिलाई करके आप 30 से 40 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
इस हिसाब से आप अगर आप एक दिन में 50 तकिये के कवर सिलते हैं तो आप दिन के 1500 रूपए से 2000 रूपए कमा सकते हैं.
तकिया कवर सिलाई का काम कैसे पाएं
- सबसे पहले तकिये के कवर के कुछ अच्छे अच्छे डिज़ाइन बना कर रख लें.
- अब आपको Indiamart.com पर जाकर Pillow Cover Buyer सर्च करना है.
- जैसे ही आप Indiamart.com पर जाकर Pillow Cover Buyer सर्च करेंगे तब आपको बहुत सारे लोगों की लिस्ट मिलेगी जो एक साथ बहुत सारे तकिये के कवर खरीदना चाहते हैं.
- उन लोगों को कांटेक्ट करें और अपने product और price के बारे में बताएं।
उदहारण के तौर पर निचे दिए तस्वीर को देखें जिसमें एक खरीदार 24,000 रूपए से 52,000 रूपए तक के तकिये के कवर एक साथ खरीदना चाहता है उसने आपने कांटेक्ट डिटेल भी दिया हुआ है.

आपको बस Contact Buyer Now पर क्लिक करना है और उस खरीदार को कॉल करके आर्डर और पैसे के बारे में बात करना है. अगर उस खरीदार को आपके तकिये का कवर पसंद आता है तो वो आपको आर्डर देगा और कुछ advance पैसे देगा जिससे आप raw material खरीद कर जल्दी से तकिये बना सकें।
एक बार आपने सही से आर्डर पूरा कर दिया तो वो खरीदार आपका जिंदगी भर का business partner बन सकता है. ऐसे ही कई लोग घर पर तकिये का कवर सिलाई करके महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं और ये काम करके आप भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
पेटीकोट, शर्ट, पैंट, कुरता, पजामा, अत्यादि चीजें सिलकर ऑनलाइन बेचें
आप अगर सिलाई के काम के एक्सपर्ट है और ऊपर दी गयी चीजें सिलकर बना सकते हैं तो आप घर बैठे महीने की अच्छी खासी income कर सकते हैं.
ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर सिलाई की गयी चीजें बहुत ही आसानी से बिकती हैं. नीचे अगर आप तस्वीर में देखेंगे तो आपको silai किये हुए कपड़ें दिखेंगे जैसे कुरता, पजामा, अतयदि। यह कपड़े लोग 2000 से 3000 रूपए में बेच रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं.

आप डिज़ाइनर raw कपड़ें wholesale सस्ते दामों पर खरीद के उनसे इस तरह के clothing product सिलाई करके बना सकते हैं और flipkart और amazon जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर करके बेच सकते हैं.
आपको कहीं भी जाने के जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे कपड़ें बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं. जब आप flipkart और amazon पर seller के तौर पर रजिस्टर करेंगे तब आपको बस अपने कपड़ों का फोटो लेकर वेबसाइट पर लिस्ट करना है जैसे ऊपर तस्वीर में दिखाया गया है, description के साथ जिस कीमत पर आप उसे बेचना चाहते है उसे डालना है.
जब आपके कपड़े को कोई आर्डर करेगा तब आपको उसे बस घर पर ही पैक करना है, पैकिंग का सामन आपको flipkart और amazon वाले ही देंगे। सामन पैक करने के बाद आपके घर में एक flipkart और amazon का कूरियर आएगा और फिर आपके सामन को कंस्यूमर तक पहुंचा दिया जायेगा। हफ्ते या महीने के अंत में आपने जितने कपड़े बेच कर पैसे कमाए होंगे वो आपको कंपनी अपना फीस लेकर आपके बैंक अकाउंट में भेज देगी।
अपने प्रोडक्ट की modeling फोटो कैसे ले सकते हैं बिना किसी मॉडल को hire किये जानने के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो देख सकते हैं.
घर बैठे सिलाई करके लाखों रूपए कमाएं
क्या आपको पता है आप घर बैठे सिलाई का काम करके महीने के लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हैं. अगर आप किसी से काम मांगे बिना सिलाई का काम करके महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
कई सारे लोग है जो अपने सिलाई के हुनर के जरिये आज काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं और आप भी उन लोगों में से एक हो सकते हैं. अगर आपको अच्छी तरह सिलाई आती है तो आप अच्छे अच्छे डिज़ाइन बनाकर इंटरनेट के जरिये उसे पूरी दुनिया में आसानी से बेच सकते हैं.

Etsy वेबसाइट पर सिलाई के काम को लिस्ट करें और आर्डर पाएं
Etsy नाम का वेबसाइट है जहाँ पर (Homemade Products) खुद से बनाये हुए चीजों को पूरी दुनिया में बेच सकते हैं. जैसे आप सिलाई का काम करते हैं तो आप किसी चीज जैसे तकिया या बैग पर creative designs बनाकर इस वेबसाइट पर लिस्ट करके पूरी दुनिया में बेच सकते हैं. इस वेबसाइट के जरिये लोग पूरी दुनिया में कहीं से भी खरीदारी कर सकते हैं.
ऊपर दिए example तस्वीर को देखें जिसमें टीशर्ट पर डिज़ाइन किया गया है और उसे इस वेबसाइट के जरिये महंगे दामों में बेचा जा रहा है. आप इसी तरह के creative designs बनाकर etsy पर बेच सकते हैं. इस वेबसाइट के जरिये लोग अपने Homemade Products को बेचते हैं और महीने के लाखों रूपए कमाते हैं.
घर बैठे सिलाई के कपड़े बनाकर Flipkart, Amazon और Meesho जैसी वेबसाइट पर बेचें
अगर आपको सिलाई का काम आता है तो आप अपने सिले हुए कपड़ों को बड़ी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर बेच कर महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं. जैसे अगर आपको तकिये का कवर सिलना आता है तो आप अलग-अलग डिज़ाइन के तकिये का कवर बनाकर उसे Flipkart, Amazon और Meesho जैसी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर seller account बनाकर बेच सकते हैं.

- सबसे पहले आपको Flipkart, Amazon और Meesho जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर एक seller account बनाना है जिससे की आप वेबसाइट पर अपने सिले हुए कपड़े बेच सकें।
- अब आपको अच्छे अच्छे डिज़ाइन वाले कपड़े बनाना है जैसे तकिये का कवर, सूट, सलवार, अत्यादि।
- फिर अपने कपड़ों को इन वेबसाइट पर लिस्ट करना है.
- अगर आपको नहीं पता की शॉपिंग वेबसाइट पर कैसे अपने कपड़ों को लिस्ट करते हैं तो आप seller seller account कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, वो आपकी पूरी मदद करेंगे।
- अब आपको बस आर्डर का इंतजार करना है.
- जैसे ही आपको कोई आर्डर मिलेगा वैसे ही आपको अपने seller account पर पता चल जायेगा।
- आर्डर मिलने के बाद कपड़े आपके घर से ले जाकर कस्टमर तक पहुँचाना कंपनी का काम होगा।
- जैसे ही कस्टमर को आर्डर मिल जायेगा वैसे आपके seller account में पैसे आ जायेंगे जो कुछ time period के बाद आपके अकाउंट में सीधा ट्रांसफर हो जायगा।
आज ऐसा कई लोग कर रहे हैं और महीने के लाखों रूपए तक की कमाई कर रहे हैं.
घर बैठे सिलाई का काम पाने का फुल प्रूफ तरीका
अगर आप चाहते हैं की आपको लोग घर पर सिलाई के काम का आर्डर देकर जाएँ और आपको stitiching work की कोई कमी ना रहे तो आपको खुद का सिलाई का दूकान खोलना चाहिए। अगर आप जहाँ पर रहते हैं वहीँ पर लोकल सिलाई दूकान (Stitching Shop) खोल दें तो यकीनन आपको बहुत सारे काम मिलने शुरू हो जायेंगे।

- सबसे पहले आपको एक अच्छी सिलाई मशीन खरीदनी है जिसपर सिलाई करने में आपको कोई भी समस्या ना आए.
- एक अच्छी सिलाई मशीन खरीदने के बाद आपको अपने आस पड़ोस के लोगों को बताना है की आपने सिलाई की दूकान खोली है और अगर उन्हें कोई सिलाई का काम करवाना हो तो वो आपको आर्डर दे सकते हैं.
- अपने सिलाई दूकान की आस पड़ोस में प्रचार करने के बाद अब आपको अपने पूरे एरिया में प्रचार करना है और इसके लिए आप अपने दूकान का बैनर बनवा सकते हैं और टेम्पलेट बनवा सकते हैं जिसमें आपके दूकान की पूरी डीटेल्स होगी।
- ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके सिलाई दूकान के बारे में जानेंगे और आपको घर बैठे सिलाई का काम मिलता रहेगा।
Google Map का इस्तेमाल करके सिलाई का काम पाएं
आप चाहे घर में सिलाई का काम पाना चाहते हो या फिर आपके सिलाई दूकान के customers को बढ़ाना चाहते हों, निचे दिए गए काम को पूरा करने के बाद आपके सिलाई का बिज़नेस तेजी से तरक्की करने लगेगा।
Silai (stitching job work from home near me) अगर आप चाहते हैं की आपके घर के आस पास से आपको घर बैठे सिलाई का काम मिले तो इसके लिए एक बहुत अच्छा तरीका है.
बहुत सारे लोग आपने आस पास के दुकानों को Google Maps के जरिये ढूंढते हैं और अगर आप भी अपने सिलाई के बिज़नेस को Google Maps पर दाल दें तो आपके आस पास रहने वाले लोग आपके सिलाई दूकान को भी गूगल मैप के जरिये आसानी से ढूंढ पायंगे।

जैसे लोग अगर आपके एरिया से गूगल मैप पर मेरे आस पास की सिलाई दूकान या Silai Store Near Me सर्च करते हैं तो आपके सिलाई दूकान का पता सीधा उन्हें मिल जायेगा और वो आपको सिलाई का काम दे पाएंगे।
बड़े स्तर पर घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो indiamart पर जाएँ
Indiamart एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर सामन खरीदने और बेचने वाले दोनों की होते हैं और वो लोग बड़े स्तर पर सामन खरीदते और बेचते हैं.
अगर आपको बड़े स्तर पर घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो आप Indiamart की वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं.
Indiamart पर बड़े स्तर पर Silai Work From Home कैसे मिलेगा
Indiamart से बड़े स्तर पर सिलाई का काम पाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको indiamart की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना है।
- रजिस्टर करने के बाद आप जिस तरह का सिलाई का काम करते हैं वो अपने प्रोफाइल में बताना है.
- अब अगर जैसे आप bedsheet cover सिलने का काम करते हैं तो आपको indiamart पर bedsheet cover buyer लिख कर सर्च करना है.
- ये लिख कर सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे bedsheet cover खरीदने वाले लोगों की लिस्ट मिल जायगी।
- आपको बीएस लिस्ट में दिए खरीदार से कांटेक्ट करना है और deal तय करना है.
अपने सिलाई के काम का एक website बनाएं
अपने सिलाई के काम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और अपने काम को प्रोफेशनल तरीके से दिखाने के लिए आपको सिलाई का एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाना चाहिए। वेबसाइट पर आप अपने सिलाई के काम को showcase कर सकते हैं. वेबसाइट के जरिये आपके काम को लोग कहीं से भी देख सकते हैं और आपको फ़ोन पर सिलाई के काम का आर्डर दे सकते हैं.
- वेबसाइट पर बताएं की आप सिलाई का कौन कौन सा काम कर सकते हैं.
- वेबसाइट पर अपना कांटेक्ट डिटेल दें, ताकि लोग आपसे कांटेक्ट करके आपको सिलाई के काम का आर्डर दे सकें।
- हो सके तो वेबसइट पर अपने सिलाई के काम का फोटो और वीडियो भी अपलोड करें ताकि लोगों को पता चले की आप एक बहुत अच्छे tailor हैं.
- ज्यादा Stitching job work from home पाने के लिए अपने सिलाई वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाएं।
- अगर google map पर आपके सिलाई का बिज़नेस लिस्ट है तो उसे भी अपने वेबसाइट में embed कर लें, ताकि लोग सीधा आपके silai shop पर पहुंच सके.
- इसी प्रकार अपने google map बिज़नेस के पेज पर अपने वेबसाइट का लिंक भी डाल कर रखें।
Tailor Shop से sewing work from home पाएं
आपके आस पास के tailor shop से आपको घर बैठे sewing work मिल सकता है. कई बार टेलर शॉप में कुछ ज्यादा ही सिलाई का काम आ जाता है और उस टेलर शॉप में ज्यादा सिलाई कारीगर नहीं होने के कारण उनका सिलाई का काम ठप पर जाता है और उनका काफी नुक्सान होता है.
ऐसे टेलर शॉप हमेशा सिलाई कारीगर की तलाश में रहते हैं तो आप उन शॉप में जाके अपने सिलाई experience के बारे में बता सकते हैं और उनसे घर बैठे सिलाई का काम ले सकते हैं.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मैं आपको stitching work from home के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गयी है और यह भी बताया गया है की आप घर बैठे सिलाई का काम कैसे हासिल कर सकते हैं. Silai Work at Home पाने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आपको जरूर अच्छा खासा सिलाई का काम मिल जायेगा।
आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से घर बैठे सिलाई का काम पाने में मदद मिली होगी। अगर आपको सिलाई के काम के विषय में और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें और हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
Selai job
पोस्ट को ध्यान से पढ़ें इसमें सिलाई का काम कैसे पाना है यही बताया गया है.
Mera Naam Savita Kumari he mujhe silai aati hai me sute salvar bunna Sakti hu
Main silai kar leti hun Taki ke khabar suit salwar blouse aur bhi matlab jo bhi chij Hoti hai sab mujhe karna aata hai
Bus mujhe kapda chahie Ghar per aur aap log jaise batayenge vaisa hi aapko banaa milega aur mujhe design bag Tere suit aur blouse mein dalna aata hai
Thanks mam
Hlo mai asiya mai selai ka saara kaam jaanti hu aap mujhe ek professional keh sakte mujhe selai ka ek ek kaam aata hai mai ek baar dekh lu fir kuch bhi bana sakti hu designer dresses bhi
आप फिर डिज़ाइनर cloth बनाकर फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन पर बेच सकती हैं. ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
Mujhe shoot salvar Or kurti blouse banana aata he
तब तो indiamart पर आपको बहुत सारे customers मिल जायेंगे।
Mujhe salvar sut blauj kurti Silna aata hai me sulem saray Prayagraj se hu muje bhi kam chahiye
Silai Work पाने के बहुत सारे तरीके पोस्ट में दिया हुआ है उन्हें ध्यान से पढ़ें
Mujhe salvar sut blauj kurti Solan aata Hai me raigarj c.g se hu muje kam chahiyr
सिलाई का काम पाने के तरीके पोस्ट में दिया गया है
Mujhe silae aati ha sir kam chahia mera ghar manikaora ha sir gola ghat sut salwar pharak ghaghri aatiha
Muje salwar suits aur pillow cover banana aata hai
Hame kapde v vahi denge silne ko ya khud khridna padega
अगर आप indiamart के buyers की बात कर रहीं हैं तो वो आपको कपड़ें या फिर advance दे सकते हैं, ताकि आप सिलाई के काम को अच्छी तर कर सकें
Mujhe bahut acche se silay aati h sara design
Hello mujhe paint shirt kurti trouser suit salwar kurta pujama ye sb bnaane aate h pillow cover bhi bnaane aate h
आपको फिर indiamart पर कई सारे buyers मिल जायेंगे। indiamart पर सिलाई का काम कैसे ढूंढना है ये जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Mujhe bhi Salwar suit,pillow cover plazzo suit ate h
Muze blouse ladies dress designing pants silna aatehe
Mujhe silai aati hai salwar suit plazo bacchon ke frock
Mujhe salbar shoot silna aate hai
Silai work पाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए हैं. पोस्ट में दिए हुए ऑप्शन को आजमाएं।
Muje tkiye cover or peticot or saadi may piku karna aata he
Mujhe dizaener blwuz ,dersh , dizaengi me sab aata he
तब तो आप अपने सिलाई के डिज़ाइन को flipkart पर अच्छे दामों में बेच सकती है
Ache shamjay apne
Thanks you
धन्यवाद
मुझे सिलाई करना आता है सूट सलवार कुर्ती ब्लाउज पेटीकोट और बैग बनाने आते हैं
Mujhe silai karna aata hai aur main sab thik banaa lete suit salwar petticoat blouse
मैं पैन्ट सर्ट सिलाई का काम करता हूं मुझे अपने घर पर ही आपकी कंपनी का काम शुरू करना चाहता हू मै आप मुझे अपने कंपनी का काम मेरे घर पर आया तो जरूर करूंगा मुझे आप के साथ काम करने में मदद मिल सकता है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Muje silai ka hrr kam aata bs job nhi h muje ye jod chahiy m silai ka kam 8 saal s kri hu muje bhut ache s silai ka. Kam aata h
तब तो आप आसानी से सिलाई का काम पा सकते हैं, सिलाई काम पाने के सारे तरीके पोस्ट में दिए हुए हैं
मुझे सिलाई करना आता है सलवार सूट कुर्ती पेटीकोट ब्लाउज बना लेती हूं pzz मुझे काम की बहुत जरूरत है
7900870680,9528943869, जी मुझे बहुत जरूरत है सिलाई के काम कि अगर मुझे काम दे तो आप कि kirpa hogi
मुझे सिलाई आती है में सूट ब्लाउज पेटीकोट सलवार बना लेती हूं प्लीज मुझे काम दे दो
काम पाने के तरीके आर्टिकल मे बताया गया है उसे फॉलो करें
Hello muje bhi silai aati hai takiya cover pillo cover blauj ache dijain vaale aur salvar kurti bhi aati hai ambrela sut bhi ata hai
My silai ka Kam karna chahti hu
Mera bhi shop hai lovely ladies tailor ka salwar suit blouse petticoat frock Takiya cover bedsheet ka Sare Aate Hain
Mujhe Ghar Baithe aur Jyada kam chahie
सिलाई का ज्यादा काम पाने के लिए पोस्ट ध्यान से पढ़ें
Mujhe silai aati hai me sute salvar bunna Sakti hu mene silai ka cors bhi Kiya he
Me 10 saal se silai kr rhi hu
Mujhe Tailour ing aati hai saree blouse indian outfit chaniya choli peticot
Hama indiamart.com gay to waha search karan to 3 log ka number mila unha call kari to wo kha raha tha ki ham khud banakar bachta hain
आपने seller को कान्टैक्ट किया जबकि आपको buyer को कान्टैक्ट करना था
Mujhe pillow cover,salbar sut or bilaus bnan Aata h
मुझे ब्लाऊज, ड्रेस पेटीकोट शिलाना आताहे मुझे काम मिलेगा क्या
सिलाई का काम पाने के तरीके पोस्ट मे दिए गए हैं
Mera Naam khushbu maurya hai mujhe silai aati hai jese petticoat salwar suit sada blouse tkiye ka cover aate hai mujhe
Mujhe silai aati h jaise salwar suit garara lahanga takiye ka cover petikot aata h
Best
Good
Amazing
Vvvvvvv good
Very good
धन्यवाद
Me ledies tailor hu mujhe silai aati hai
Mujhe silai aati he Mai lehenga blouse suit salwar frock new dress long kurti koi new dress Mai ye SB bna leti hu Mujhe. 4 sal Ka experience h
Stitching work पाने के जानकारी पोस्ट में दी गयी है
Nice
Main plazo suit ,simply suit, frok suit bna sakti hui
आप ये सब बनाकर amazon, flipkart और meesho जैसी वेबसाइट पर बेच सकती हैं, ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें
Mujhe readymade stitching work chahiye i mean mera boutique hai jisme workers bhi hai or machine bhi hai mujhe esa order chahiye jisse mere workers ko bhi achha platform mile or mujhe bhi
आर्टिकल में readymade stitching work पाने के बहुत से तरीके दिए हुए हैं, ध्यान से पढ़ें
Thank you 🙏 sir
Thank you sir