हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए तो आप सही पेज पर आएं हैं. इस पेज में आपको अपने आस पास और बड़े शहरों में हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिल सकती है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है. हॉस्पिटल में 8 घंट की security guard job और 12 घंटे की security guard job होती है और आप अपने टाइम के हिसाब से इन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई प्राइवेट हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड का जॉब करने के लिए आपको पढ़ा लिखा होने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन कई प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के लिए 10वीं या फिर 12वीं पास qualification माँगा जाती है.

अगर आप बड़े शहर या राज्य के हॉस्पिटल में security guard की नौकरी ढूंढ रहे हैं जैसे Delhi, UP, MP, Mumbai, Bangalore, Kolkata, अत्यादि में तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है, क्यूंकि बड़े शहरों और राज्यों में काफी ज्यादा हॉस्पिटल होते हैं जहाँ पर security guard के नौकरी की vacancy निकलती रहती है. हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड जॉब भर्ती अप्लाई करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Table of Contents
हॉस्पिटल में नौकरी चाहिए (Hospital में Guard की नौकरी)
अगर आपको अपने एरिया के आस पास के हॉस्पीटल में गार्ड की नौकरी चाहिए तो नीचे दी गयी जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. आप चाहे कहीं भी हों नीचे दिए तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने एरिया के hospitals में guard की नौकरी ढूंढ सकते हैं.
अपने एरिया के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी हासिल करने के लिए आप प्रसिद्ध job apps का इस्तेमाल कर सकते हैं. job apps में एक सुविधा होती है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन का location access देकर अपने एरिया के हॉस्पिटल्स में मिल रहे गार्ड जॉब की लिस्ट देख सकते हैं और उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको जानना है की सबसे बेहतरीन जॉब एप्स कौन कौन से है तो हमने इसकी जानकारी एक अलग पेज में दी है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रसिद्ध job apps की लिस्ट देख सकते हैं.
प्रसिद्ध जॉब एप्स से अपने एरिया के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी ढूंढें
अपने आस पास हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी कैसे ढूंढें
हमने एक अलग पेज में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है की कैसे आप अपने आस पास अपने एरिया में हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी के साथ-साथ किसी भी तरह की नौकरी ढूंढ सकते हैं. आज के समय में अपने एरिया में नौकरी ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है और बहुत जगह भटकने के बाद भी एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है.
जो लोग offline तरीके से जॉब ढूंढते हैं उनका कुछ ही प्रतिशत चांस होता है की उन्हें जॉब मिल जाए लेकिन जो लोग ऑनलाइन तरीके से अपने आस पास नौकरी ढूंढते हैं उनके जॉब मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. आज के समय में काफी कंपनी और संगठन job vacancy को online publish करती है और उस जॉब को अप्लाई करने के लिए कांटेक्ट नंबर और interview एड्रेस भी देती है जिससे नौकरी ढूंढना और अप्लाई करना बहुत ही आसान हो गया है.
Hospital Job | Hospital Security Guard Job |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 से ₹25,000 |
Education | NA |
Job Near Me | Know More |
हमने ऐसे ही ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने आस पास के हॉस्पिटल्स में मिल रही गार्ड की नौकरी या फिर किसी भी तरह की नौकरी को ढूंढ सकते हैं और उस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके आप अपने आस पास की नौकरी को आसानी से कैसे ढूंढने और अप्लाई करने की जानकारी ले सकते हैं.
दिल्ली के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी
दिल्ली में कई सारे अस्पताल हैं जहाँ पर आपको आसानी से गार्ड की नौकरी मिल सकती है. दिल्ली के हॉस्पिटल्स में गार्ड के नौकरी की vacancy निकलती रहती है और इन जॉब के लिए अप्लाई करना भी बहुत आसान है. दिल्ली हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी की एवरेज सैलरी आपको 12,000 रूपए से 25,000 रूपए तक मिलती है.
Job Type | Hospital Security Guard Job |
---|---|
Job Place | Delhi |
Avg Salary | ₹12,000 से ₹25,000 |
Check Job Openings | Click Here |
अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर दिल्ली के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिल्ली हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी की लिस्ट देख सकते हैं और उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मुंबई के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी
मुंबई दिल्ली की तरह भारत का एक बहुत ही अहम शहर है जहाँ पर securtiy guard जॉब के साथ हर तरह के जॉब की अपार संभावनाएं हैं. मुंबई में अस्प्ताल कर्मियों की जरूरत बहुत ही ज्यादा रहती है जिसमें से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी शामिल है. अगर आप मुंबई में रहते हैं और हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं या फिर किसी और जगह से आकर मुंबई में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके जॉब लिस्ट देख सकते हैं.
Job Type | Hospital Security Guard Job |
---|---|
Job Place | Mumbai |
Avg Salary | ₹15,000 से ₹25,000 |
Check Job Openings | Click Here |
Mumbai में ज्यादातर हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करने के लिए 8th पास या फिर 10th पास की मार्कशीट खोजी जाती है तो अगर आपको गार्ड की नौकरी चाहिए तो आप कम से कम 8th पास या फिर 10th पास होने चाहिए।
उत्तर प्रदेश हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर health system और लोगों के हेल्थ को अच्छा बनाने और सुधारने की कोशिश लगातार जारी है और इसीलिए उत्तर प्रदेश में नए-नए हॉस्पिटल्स बन रहे हैं और उन हॉस्पिटल्स में job vacancy भी निकल रही है. उत्तर प्रदेश हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो ये एक अच्छा मौका है.
Job Type | Hospital Security Guard Job |
---|---|
Job Place | UP |
Avg Salary | ₹12,000 से ₹20,000 |
Check Job Openings | Click Here |
उत्तर प्रदेश government हॉस्पिटल में जॉब पाने के लिए आपको कम से कम 10th या फिर 12th तक के education qualification की जरूरत हैं वहीँ अगर प्राइवेट हॉस्पिटल की बात करें तो प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है।
मध्य प्रदेश में हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी
Madhya Pradesh एक उभरता हुआ राज्य है और मध्य प्रदेश में health care system को सुधारने के लिए सरकार नए-नए hospitals, clinics, health care schemes बना रही और इसी के साथ मध्य प्रदेश में कई नए private hospitals भी बनाये जा रहे हैं जिससे यहाँ का हेल्थ सिस्टम अच्छा बन रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
Job Type | Hospital Security Guard Job |
---|---|
Job Place | MP |
Avg Salary | ₹10,000 से ₹20,000 |
Check Job Openings | Click Here |
मध्य प्रदेश के हॉस्पिटल्स में गार्ड की हजारों जॉब वैकेंसी निकल रही है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में गार्ड की नौकरी पाने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें और आपको मध्य प्रदेश hospitals में मिल रही security guard के नौकरी की लिस्ट मिल जाएगी।
8 Hours Security Guard Job कैसे मिलेगी?
हॉस्पिटल में जॉब की टाइमिंग होती है जिसे नौकरी करने वाले के chocie के हिसाब से तय किया जाता है. जैसे अगर आप 8 घंटे की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं तो आप hospitals में निकली 8 hours security guard job vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Hospitals में guard job की कितनी vacancy है?
अलग अलग हॉस्पिटल में गार्ड के जॉब की नई-नई वैकेंसी निकलती रहती है तो ये बता पाना मुश्किल है की भारत के हॉस्पिटल में कितनी job vacancy है. नौकरी रिक्ति देखने के लिए आप ऊपर दिए जॉब अप्लाई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.