अगर आप अपने आस पास शोरूम में नौकरियां ढूंढ रहे हैं तो आप सही पेज पर आये हैं. इस पेज में जानकारी दी गयी है की कैसे आप अलग अलग प्रकार के शोरूम जैसे कपड़े शोरूम, कार शोरूम, electronics mall showroom, अत्यादि में जॉब हासिल कर सकते हैं. इस पेज में यह जानकारी भी दी गयी है की कैसे आप बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अत्यादि में शोरूम का जॉब पा सकते हैं. अगर आप बड़े शहर में काम ना करके आप अपने इलाके में शोरूम का काम पाना चाहते हैं तो इसकी भी जानकारी नीचे दी गयी है.

आज के समय में बड़े बड़े शहरों में आपको Mall showroom jobs, car showroom jobs, clothes showroom jobs, अत्यादि 10th और 12th पास करने के बाद आसानी से मिल जाता है और अगर आप ज्यादा पढ़े लिखें हैं तो आपको शोरूम में बड़े पदों पर नौकरी मिलती हैं. शोरूम में जॉब सैलरी की बात करे तो आपको शोरूम में औसत 10,0000 रूपए से 25,0000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है. बड़े शहर में या आस पास शोरूम की नौकरियां पाने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको शोरूम जॉब पाने के लिए पर्याप्त जानकारी हो.
Table of Contents
शोरूम में कितने प्रकार के Job Posts होते हैं और ये नौकरियां कैसे हासिल करें
एक शोरूम में कई प्रकार के job posts होते हैं जिन्हें qualification और knowledge के हिसाब से दिया जाता है. अगर आपका qualification अच्छा है तो आपको बड़े पद की नौकरी मिल सकती है और उसके साथ-साथ आपको उस पद की सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है.
शोरूम में अगर आप बड़े पद की नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आपको अपना resume यानी job profile अच्छा बनाना होगा। अगर आपका जॉब प्रोफाइल अच्छा होगा तो आपको शोरूम में ज्यादा सैलरी वाली पद की नौकरियां मिल सकती है.
Showroom में Sales Person की नौकरी
शोरूम स्टोर में sales person का काम होता है की वो शोरूम में आये ग्राहक को product की जानकारी देकर और product के benefits को बताकर उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार करे। आम भाषा में कहें तो sales person को शोरूम का प्रोडक्ट ग्राहकों को बेचना होता है.
Showroom Job Name | Sales Person Job |
---|---|
Avg Salary | ₹10,000 से ₹25,000 |
Working Hours | 8 से 12 घंटे |
Basic Qualification | 10th, 12th |
काफी शोरूम sales man की नौकरी में 2 तरह के ऑप्शन देते हैं, पहला है target base sales man job और दूसरा है salary base salesman job. Sales man की नौकरी शोरूम में आप target base पर कर सकते हैं या फिर salary base पर ये आपका चुनाव होगा. Target base में आपको शोरूम के sales target पूरे करने होंगे, उदाहरण के तौर पर कार शोरूम में 1 महीने में 5 कार बेचना, कपड़े के शोरूम में 1 महीने में 100 कपड़े बेचना, अत्यादि। Salary base में कोई टारगेट पूरा नहीं करना होता है बस शोरूम में अच्छी तरह काम करना होता है और महीने की तय की हुई सैलरी मिल जाती है.
Showroom में Sales Executive की नौकरी
Sales executive की नौकरी में आपको शोरूम के लिए एक period के समय का जैसे 1 साल या 1 महीने का sales goal तय करना होता है और उस sales goal को achieve करने के लिए sales manager के साथ मिलकर काम करना होता है. Sales goal को achieve करने के लिए आपके अंतर्गत sales person काम करते हैं जिन्हें आप अपने बनाये हुए sales tactics और marketing tactics सिखा सकते हैं.
Showroom Job Name | Sales Executive Job |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 से ₹35,000 |
Working Hours | 8 से 12 घंटे |
Basic Qualification | 12th, Graduation |
Showroom store में sales executive का बहुत ही अहम किरदार होता है और शोरूम के balancesheet के अंत में प्रॉफिट होगा या फिर loss ये ज्यादातर sales executive और salaes manager पर निर्भर करता है. अगर आपने 12th पास कर रखा है तो आपको काफी छोटे शोरूम में sales executive का जॉब मिल सकता है. अगर आपने graduation किया है और आपके पास sales lead और sales marketing का knowledge है तो आप बड़े शोरूम में आसानी से sales executive का जॉब हासिल कर सकते हैं.
Showroom में Sales Manager की नौकरी
एक शोरूम के sales manager का काम होता है की वो sales team को lead करे जिसमें sales person, sales executive, sales associate manager, अत्यादि होते हैं. Sales manger शोरूम स्टोर का sales performance ट्रैक करता है, sales कैसे बढ़ाया जा सकता है इसके लिए strategy बनता है. ज्यादातर शोरूम में Sales manager की नौकरी पाने के लिए आपको graduation की qualification चाहिए होती है और इस जॉब के लिए 1 से 3 साल तक का experience खोजा जाता है.
Showroom Job Name | Sales Manager Job |
---|---|
Avg Salary | ₹25,000 से ₹55,000 |
Working Hours | 8 से 12 घंटे |
Basic Qualification | Graduation, Post Graduation |
शोरूम में sales manager की responsibility सबसे ज्यादा होती है. अगर एक शोरूम का sales बढ़ता या फिर घटता है तो उस चीज का sales executive के बाद सबसे बड़ा जिम्मेदार sales manager ही होता है. Sales manager को यह पक्का करना होता है की एक शोरूम स्टोर या फिर कंपनी की sales बढ़ती रहे. Sales manager सेल्स टीम के हर एक member को अपने sales plan और marketing tactics के बारे में up to date रखता है जिससे की हर एक मेंबर sales लाने में अपना 100 प्रतिशत योगदान दे.
अलग अलग शोरूम में नौकरी की वैकेंसी भर्ती
शोरूम भी कई प्रकार के होते हैं लेकिन सभी शोरूम में अगर समानता की बात करें तो सभी शोरूम बड़े और खुले होते हैं जिसमें बिज़नेस अपने product या services को display करते हैं ताकि ग्राहक उन products को देखे और उन्हें खरीदें।
अगर शोरूम के प्रकार की बात करें तो कई तरह के शोरूम होते हैं जैसे कार शोरूम, कपड़े का शोरूम, electronics शोरूम, फर्नीचर शोरूम, ज्वेलरी शोरूम, अत्यादि। इन शोरूम में आप जॉब हासिल कर सकते हैं. इन शोरूम में जॉब पाने के लिए नीचे दिए गए जॉब अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
कार शोरूम में नौकरी
एक कार शोरूम में अलग अलग तरह की कार को बेचने का काम किया जाता है. अगर आप कार शोरूम में काम करना चाहते हैं तो आप कम से कम 10th और 12th पास होने चाहिए और आपके पास कार से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए।
Showroom Type | Car Showroom Job |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 से ₹25,000 |
Min Qualification | 10th, 12th Pass |
Apply Now | Click Here |
कार शोरूम में ऑफिस पेपरवर्क के भी बहुत से काम होते हैं और अगर आप कार शोरूम में ऑफिस जॉब लेना चाहते हैं तो आपके पास accounting का अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए। कार शोरूम में basic job की औसत सैलरी 15,000 रूपए से लेकर 35,000 रूपए तक होती है.
कपड़े की दुकान शोरूम में नौकरी
दुनिया के सबसे बड़े बिज़नेस में से एक clothing business है और इसीलिए आपको अधिकतर जगहों पर कपड़े के शोरूम देखने को मिल जायेंगे। कपड़े के शोरूम में जॉब करने के लिए आपको कपड़ों का अच्छा ख़ासा नॉलेज होना चाहिए तभी आप ग्राहक को उनके हिसाब से कपड़े बेच पाएंगे।
Showroom Type | Cloth Showroom Job |
---|---|
Avg Salary | ₹12,000 से ₹25,000 |
Min Qualification | 10th, 12th Pass |
Apply Now | Click Here |
अगर आप कपड़े की दुकान में sales person का जॉब करना चाहते हैं तब आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है. अगर आप 10वीं या फिर 12वीं पास हैं तब भी आप ये नौकरी कर सकते हैं. कपड़े के शोरूम में औसत सैलरी की बात करें तो यहाँ पर आपको 12,000 रूपए से लेकर 25,000 रूपए तक औसत सैलरी दिया जाता है.
Electronics के शोरूम में नौकरी
Electronics के शोरूम में अलग अलग तरह के electronics प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं जैसे audio devices, video devices, cooking devices, air conditionar, smart devices, अत्यादि। अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आपकी नौकरी इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में आसानी से लग सकती है.
Showroom Type | Electronics Showroom Job |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 से ₹35,000 |
Min Qualification | 10th, 12th Pass |
Apply Now | Click Here |
Electronics शोरूम में छोटे से छोटे काम की अच्छी खासी सैलरी दी जाती है और जॉब प्रमोशन भी समय पर दिया जाता है. अगर औसत सैलरी की बात करें तो electronics showroom में 15,000 रूपए से लेकर 35,000 रूपए तक की औसत सैलरी दी जाती है.
Jewellery के शोरूम में नौकरी
Jewellery के शोरूम में अलग अलग तरह के jewellery बेचने का काम किया जाता है. अगर आप jewellery की अच्छी खासी जानकारी रखते हैं जैसे jewellery material, jewellery designs अत्यादि की तो jewellery showroom में जॉब अप्लाई करते वक़्त इस चीज का आपको advantage मिलेगा.
Showroom Type | Jewellery Showroom Job |
---|---|
Avg Salary | ₹20,000 से ₹50,000 |
Min Qualification | 10th, 12th Pass |
Apply Now | Click Here |
Jewellery showroom में जॉब करने के लिए आपके पास communication skill बहुत ही अच्छा होना चाहिए तभी आप ग्राहक को आसानी से jewellery खरीदने के लिए राजी कर सकते हैं. ज्वेलरी शोरूम में अगर औसत सैलरी की बात करें तो यहाँ पर आपको 20,000 रूपए से 50,000 रूपए तक की औसत सैलरी मिलती है.