अनपढ़ लेडिस के लिए नौकरी: अगर आप कम पढ़ी लिखी हैं या फिर आपने पढाई ही नहीं की है तब आप कैसे नौकरी हासिल कर सकती हैं इसकी जानकारी हमने इस पेज में विस्तारपूर्वक दी है. आज के समय में अनपढ़ महिला के लिए नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. अगर आप एक housewife है और प्राइवेट नौकरी करके या घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहती हैं तो इस पेज में दी गयी जानकारी आपके बहुत काम आएगी।

बिना पढ़े लिखे नौकरी हासिल करके आप महीने की अच्छी खासी monthly income कर सकती हैं. आज के समय में काफी अनपढ़ महिलायें नौकरी करके आज महीने के लाखों रूपए कमा रही है और अपनी जिंदगी को तरक्की की दिशा पर लेके जा रही हैं. लेडिस के लिए प्राइवेट नौकरी, घरेलू नौकरी, घर बैठे काम, अत्यादि की जॉब्स काफी ज्यादा है, बस आपको ये पता होना चाहिए की उन jobs को हासिल कैसे करना है और यही जानकारी आपको इस पेज में दी गयी है.
Table of Contents
अनपढ़ महिलाओं के लिए प्राइवेट नौकरियां (Private Jobs for Ladies)
अनपढ़ महिलाओं के लिए private companies और factories में काफी तरह के काम होते हैं. इन कम्पनीज और फैक्ट्रीज में महिला जॉब की सैलरी 15,000 रूपए से 25,000 रूपए तक होती है. इन कम्पनीज में काफी महिलाएं काम करती हैं और अच्छे खासे पैसे कमाती है. आपको बता दे भारत देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का भी काफी बड़ा योगदान है और भारत सरकार भी यही चाहती है की महिलाएं भी अपनी इच्छा से काम करें और अपने आप को शशक्त बनायें।
Company में Tailoring का काम
बड़ी बड़ी companies और factories है जहाँ पर बिना पढ़ी लिखी महिलाएं Tailoring की नौकरी आसानी से हासिल कर सकती हैं. Tailoring का काम अलग अलग तरह की industires में इस्तेमाल किया जाता है जैसे clothing industries में shoes making industries, home decoration products industries, अत्यादि में. अगर आपको सिलाई नहीं भी आती है तब भी आप कंपनी में सिलाई की ट्रेनिंग लेकर नौकरी हासिल कर सकती हैं.
Job Type | Tailoring Job |
---|---|
Education | NA |
Salary | ₹15,000 to ₹25,000 |
How to Apply | Know More |
जिन महिलाओं को पहले से सिलाई का काम आता है वो अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके सिलाई के काम से अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं. अगर आप जानना चाहती हैं की आप सिलाई का काम करके पैसे कैसे कमा सकती हैं तो इसके लिए हमने एक अलग पेज में विस्तार में जानकारी दी है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकती हैं.
Silai Work करके पैसे कैसे कमाएं जानें
Company और Office में Cleaning का काम
कंपनी और ऑफिस में साफ़ सफाई का काम करने वाले लोगों की हमेशा कमी रहती है. इस जॉब में आपको कंपनी या ऑफिस में cleaning का काम करना होता है जोकि की आधे या एक घंटे में निपट जाता है यानी की आप दिन में कुछ घंटे काम करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं. आपको बता दे इस तरह के जॉब की औसत सैलरी लगभग 12,000 रूपए से 20,000 हजार रूपए के बीच में होती है.
Job Type | Cleaning Job |
---|---|
Education | NA |
Salary | ₹12,000 to ₹20,000 |
How to Apply | Know More |
Office cleaning जॉब के लिए आपको पढ़ा लिखा होने की कोई भी जरूरत नहीं होती है. इस तरह के जॉब में आपको कुछ ही घंटे काम करना पड़ता है लेकिन ये काम मेहनत का होता है. अगर आपको मेहनत भरा काम करने में कोई समस्या नहीं है तो आप ये काम कर सकती है. Job Apps का इस्तेमाल करके आप office cleaning का जॉब हासिल कर सकती हैं.
अनपढ़ महिलाओं के लिए घरेलू नौकरियां (Servent Jobs for Personal Work)
Private Home Jobs की बात करें तो इस तरह के जॉब की भरमार है और अनपढ़ महिलायें इस तरह की नौकरियां काफी आसानी से हासिल कर सकती हैं. घरेलू नौकरी में आपको किसी के घर का personal काम करना होता है जैसे cleaning, cooking, child care, अत्यादि और ये सारी नौकरियां servent jobs के under आती हैं. अगर आपको servent job चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी ले सकती है की घरेलू नौकरियां यानी की servent job कैसे हासिल किया जाता है.
Job Type | Home Servent Job |
---|---|
Education | NA |
Salary | ₹10,000 to ₹20,000 |
How to Apply | Know More |
अगर आपकी नौकरी बड़े कोठी में लगती है यानी की बड़े घर में तो वहां पर आपको नौकरी के साथ रहना और खाना फ्री में दिया जाता है. अगर आपको servent जॉब करने में कोई परेशानी नहीं है तो आप इन जॉब्स को कर सकती और अच्छी monthly income कमा सकती हैं.
अनपढ़ महिला के लिए सकरारी नौकरी
आपको बता दें बिना पढ़े लिखे लोग सकरारी नौकरी हासिल नहीं कर सकते हैं. अगर सरकार की तरफ से कोई स्कीम आती है बिना पढ़े लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी की तभी आप सरकरी नौकरी हासिल कर सकती हैं. कोई भी सरकारी नौकरी हो उसमें कम से कम 10वीं या 12वीं पास की डिग्री मांगी जाती है. अगर आपने 10वीं या 12वीं पास किया है और आप सरकारी नौकरी हासिल करना चाहती है तो हमने इस विषय पर एक अलग पेज में जानकारी दी है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़े सकती हैं.
Job Type | Govt Job |
---|---|
Education | 10th or 12th |
Salary | NA |
How to Apply | Know More |
एक नौकरी है जो सरकारी तो नहीं लेकिन सरकार के तहत आती है. इस नौकरी को कम पढ़ी लिखी महिलाएं जैसे की 8वीं पास महिलाएं हासिल कर सकती हैं. आंगनवाड़ी की नौकरी में आपको छोटे बच्चों का ध्यान रखना होता है. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहती है तो हमने उत्तर प्रदेश की आंगनवाड़ी जॉब की जानकारी दी है जिसे आप पढ़ सकती हैं.
अनपढ़ महिलाओं के लिए घर बैठे काम (Home Job for Women)
कई ऐसे घर बैठे काम है जिन्हें अनपढ़ लेडिस कर सकती हैं और महीने के 20,000 रूपए से 50,000 रूपए तक कमा सकती हैं. चाहे आप कम पढ़ी लिखी हो फिर आप अनपढ़ हो आप घर बैठे काम करके कमाई कर सकती है और महीने की अच्छी खासी income निकाल सकती हैं. अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकती है की, वह कौन कौन से तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.
Job Type | Home Jobs |
---|---|
Education | NA |
Salary | NA |
How to Apply | Know More |
अगर आप housewife भी है तब भी आप दिन के कुछ घंटे निकाल कर घर बैठे काम कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं. घर बैठे काम करने के तरीकों में कुछ ऑनलाइन तरीके हैं जिन्हें कोई भी अनपढ़ महिला सीख कर कर सकती हैं.