Apply Online For Vivo Mobile Company Jobs In Greater Noida India. Job Vacancy in Vivo Mobile India Pvt. Ltd. Greater Noida India.

VIVO Mobile India Pvt. Ltd, भारत में बहुत ही समय से काम कर रही है और इनके mobile phone ज्यादातर कम कीमत में आते हैं जिसे आम आदमी भी काफी आसानी से खरीद सकता है. आज के समय में Vivo कंपनी इंडिया में पूरी तरह अपना पैर जमा चुकी है और इसीलिए यह कंपनी भारत के कौन कौन में अपने factories और officies खोल रही है.
इन factories और officies में काम करने के लिए vivo mobile india लोगों को job opportunities दे रही है जिसे आप online apply कर सकते हैं. Vivo mobile company भारत में हर जगह job vacancy निकालती रहती है जिसमें greater noida भी शामिल है.
Table of Contents
Vivo Mobile Company में काम करने के फायदे
Vivo mobile company में जॉब करने के बहुत सारे फायदे हैं और इस कंपनी में incentives भी अच्छा खासा दिया जाता है. वैसे तो Greater Noida में मोबाइल की बहुत सारी कंपनी है लेकिन Vivo कंपनी टॉप कंपनी में से एक है. इस कंपनी में ज्यादा सैलरी के साथ सुविधा भी अच्छी दी जाती है.
- Vivo कंपनी में काम करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की यहाँ पर Paid Sick Leave दिया जाता है यानी अगर आप बीमार हो गए और आपको काम से छुट्टी करना पड़ा तो उस छुट्टी के दिन का भी पैसा दिया जायेगा।
- आपको office की तरफ से ड्रेस दिया जायेगा जिससे की आपको बदल बदल कर कपड़ा पहनने की टेंशन नहीं रहेगी।
- Life Insurance या Health Insurance में से कोई एक Insurance कंपनी की तरफ से दिया जायेगा, जिससे अगर आप बीमार पड़ते हैं तो आपकी बीमारी के इलाज के लिए Insurance कंपनी पैसा देगी।
- Proper Training दिया जायेगा, Vivo कंपनी को ज्वाइन करने के बाद आपको काम से पहले training दिया जायेगा।
Vivo Mobile Company में किस किस तरह के काम होंगे?
Vivio Mobile Company में कई तरह के काम होते हैं जैसे sales boy, Workers, Helper, Manager, Other Employees, अत्यादि। इन पदों में जॉब नॉलेज और certificate के हिसाब से तय किया जाता है और कई जॉब के लिए तो कोई भी certificate नहीं खोजा जाता है जैसे सफाई कर्मचारी, security guard, अत्यादि।
Mobile Assembler Job In Vivo
Mobile Assembler का काम मोबाइल के अलग अलग पार्ट्स को जोड़ना होता है जिसे मशीन के जरिये नहीं जोड़ा जा सकता है. Mobile assamble होने के बाद ही आगे टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है. अगर आप Fresher हैं तो आपको इस काम की 6 महीने या फिर 3 महीने तक ट्रेनिंग दी जायेगी और ट्रेनिंग का भी पैसा दिया जाएगा।
Job Profile Name | Mobile Assembler |
---|---|
Qualification | 10th, 12th Pass |
Location | Noida, Delhi |
Salary | ₹20,000 to ₹40,000 |
Incentive | Insurance, Paid Leave, Etc |
Age | 18 to 45 Year |
Mobile Assembler की नौकरी पाने के लिए आपके पास थोड़ी technical चीजों को समझने का नॉलेज होना चाहिए तभी ये जॉब आप कर पाएंगे। इस काम में ज्यादा qualification की जरूरत नहीं होती है बस आप 10th या 12th paas होने चाहिए। सैलरी की बात करें तो इस जॉब में आपको 20,000 रूपए से 40,000 रूपए तक की सैलरी दी जाती है.
Sales Boy/Girl Job In Vivo Company
Vivo Mobile की official store में sales boy/girl की जरूरत पड़ती है जो मोबाइल की sales और store का ध्यान रख सके. पूरे भारत में Vivo के बहुत सारे Mobile Stores हैं जिनमें काम करने के लिए job vacancy निकलती रहती है. अगर आप sales की अच्छी समझ रखते हैं तो आप इस जॉब के लिए online apply कर सकते हैं.
Job Profile Name | Sales Boy/Girl |
---|---|
Qualification | 10th, 12th Pass, Graduate |
Location | Noida, Delhi |
Salary | ₹15,000 to ₹35,000 |
Incentive | Insurance, Paid Leave, Etc |
Age | 18 to 45 Year |
Sales Boy/Girl का जॉब ज्यादा मुश्किल नहीं होता है बस आपको ग्राहकों को Vivo Smartphones और इसके features के बारे में बताना है और Customer को कौन सा mobile खरीदना चाहिए इसे decide करने में उनकी मदद करनी है. Salary की बात करें तो इस जॉब में आपको 15,000 रूपए से 35,000 रूपए तक मिल सकता है.
Vivo Mobile Company Jobs in Greater Noida
Check out, How to apply for Vivo Mobile Company Jobs in Greater Noida, India. Find job contact numbers and details through below links.
Company | Vivo Mobile India Pvt. Ltd |
---|---|
No of Jobs | N/A |
Apply Link | Submit Resume |
Vivo Jobs Worldwide | Apply Now |
Jobs at Vivo | Get Jobs |
Job Type | Various Types Of Jobs |
Who Can Apply? | Freshers who have completed High School or Collage. |
ऊपर दिए गए जॉब्स और भी अलग अलग type के jobs Vivo कंपनी में आप हासिल कर सकते हैं. आपको बस ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करना है और आप जहाँ पर जॉब चाहते हैं उस जगह का नाम डालना है. ऐसा करने पर आपके सामने जॉब्स की लिस्ट खुल जायेगी, जिसमें से आप अपने qualification के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको जॉब की लिस्ट नहीं मिलती है तो परेशान ना हों क्यूंकि job vacancy समय समय पर निकलती है, आपको बस चेक करते रहना है.
very most company for India every person is apply Vivo company.
nice vivo
Nice vivo
Vivo is the best company of our country
Vivo Hamare desh ki sabse acchi aur Behtar Company hai
Nice vivo company job
Vivo Hamare desh ki sabse acchi aur Behtar Company hai