हवाई अड्डे में 12 वीं पास नौकरी: क्या आप 12वीं पास करने के बाद एयरपोर्ट में डायरेक्ट जॉब ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो इस पेज में दी गयी जानकारी आपके बहुत काम आएगी। इस पेज में airport job contact number की जानकारी दी गयी है और बताया गया है की कैसे आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद हवाई अड्डे में नौकरी हासिल कर सकते हैं. हर साल 12th pass और graduate लोगों के लिए कई एयरपोर्ट जॉब वैकेंसी निकलती है जिसके लिए आप apply कर सकते हैं और airport में जॉब पा सकते हैं.

Airport Job Bharti के लिए काफी लोग अप्लाई करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है की एयरपोर्ट डायरेक्ट भर्ती के लिए कैसे आवदेन देना है. एयरपोर्ट में नौकरी एक काफी अच्छा जॉब ऑप्शन है. 10+2 pass करने के बाद आपको एयरपोर्ट में ground staff jobs यानी एयरपोर्ट हेल्पर जॉब मिल सकता है. अगर आपके हाई स्कूल के ग्रेड अच्छे हुए तो आपको एयरपोर्ट में जॉब मिलने में आसानी होगी। एयरपोर्ट Ground staff jobs में भी कई तरह के जॉब होते हैं और इन जॉब्स में अच्छी सैलरी के साथ कई तरह के job benefits भी शामिल होते हैं.
Table of Contents
हवाई अड्डे में 12 वीं पास नौकरी (Airport Job For 12th Pass)
हवाई अड्डे में जॉब पाने के लिए एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर की जानकारी नीचे विस्तारपूर्वक दी गयी है जिसे आप पढ़ सकते हैं और जॉब के लिए कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं. अलग अलग शहरों के एयरपोर्ट में 12 वीं पास करने के बाद आप जॉब ले सकते हैं.
प्राइवेट एयरपोर्ट जॉब पाने के लिए बस आपको फॉर्म भरकर अप्लाई करना है और फिर इंटरव्यू देना है जिसके बाद आपको एयरपोर्ट जॉब के लिए डायरेक्ट भर्ती किया जायेगा और फिर एयरपोर्ट के द्वारा जॉब की जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
- हवाई अड्डे में जॉब करने के काफी सारे फायदे होते हैं जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.
- Airport जॉब में आपको Insurance benefits मिलता है जैसे health insurance, life insurance, अत्यादि।
- Financial support दिया जाता है जैसे Pension plan, Retirement plan, अत्यादि।
- Employee Assistance Program के जरिये आपके और आपके फॅमिली की समस्याओं का निदान किया जाता है.
- समय समय पर vacation की छुट्टी और अलग तरह की छुटियाँ प्रदान की जाती है.
- एयरपोर्ट में काम करने वाले स्टाफ को फ्लाइट की टिकट पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है.
- जॉब के लिए Pick up & Drop की सुविधा दी जाती है.
एयरपोर्ट में नौकरियां | एयरपोर्ट जॉब वैकेंसी (List of Airport Jobs & Salary)
नीचे लिस्ट में अलग अलग एयरपोर्ट की जॉब वैकेंसी के बारे में बताया गया है और उन जॉब को अप्लाई करने का Apply link और contact information भी दिया गया है जिससे की आप आसानी से एयरपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकें। Aviation ground staff job पाने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
अलग अलग शहरों के एयरपोर्ट पर नौकरी की वैकेंसी को देखते हुए इस पेज में जानकारी दी गयी है. अगर आप इन शहरों में एयरपोर्ट पर जॉब करना चाहते हैं तो आप अप्लाई लिंक पर जाकर एयरपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब (Airport Job in Delhi)
दिल्ली भारत की राजधानी है और यहाँ के एयरपोर्ट काफी बड़े और developed है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली के एयरपोर्ट पर काम करना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे शहर से आकर दिल्ली के एयरपोर्ट में जॉब करना चाहते हैं तो आपको दो बातों का ध्यान देना है, पहली बात दिल्ली में एयरपोर्ट जॉब दिलाने के नाम पर काफी ठगी होती है तो फ्रॉड के चक्कर में ना पड़े और दूसरी बात दिल्ली में एयरपोर्ट जॉब हासिल करने के लिए आपका communication skill बहुत अच्छा होना चाहिए तो अपने communication skill को अच्छा बनायें।
Job Type | Delhi Airport Job |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 to ₹30,000 |
Qualification | 12th Pass |
Job Application | Apply Here |
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब वैकेंसी देखने के लिए आप ऊपर दिए अप्लाई लिंक पर जा सकते हैं और वहां पर जाकर दिल्ली में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जॉब की अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
मुंबई एयरपोर्ट जॉब (Airport Job in Mumbai)
दिल्ली के बाद मुंबई का Chhatrapati Shivaji International Airport भारत का बहुत ही प्रसिद्ध एयरपोर्ट है और मुंबई में आपको international और domestic एयरपोर्ट देखने को मिल जायेगा। Chhatrapati Shivaji International Airport में आपको adaniairports के जरिये जॉब मिल सकता है. मुंबई भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है और मुंबई जॉब करने के लिहाज से काफी अच्छा शहर माना जाता है. अगर आप मुंबई में एयरपोर्ट जॉब करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना job resume भेज सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Job Type | Mumbai Airport Job |
---|---|
Avg Salary | ₹15,000 to ₹40,000 |
Qualification | 12th Pass |
Job Application | Apply Here |
मुंबई के हवाई अड्डे में आप 12वीं पास करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपका रिज्यूमे अच्छा होता है तो आपको मुंबई एयरपोर्ट में जॉब मिलने में और भी आसानी होगी। मुंबई एयरपोर्ट को भारत के सबसे busiest airport में से एक माना जाता है जिसका मतलब यहाँ पर काम का कार्यभार भी ज्यादा होगा तो इसके लिए आपको पहले से ही तैयार रहना चाहिए।
Airports Authority of India Job Recruitments (AAI जॉब वैकेंसी)
Airports Authority of India (AAI) भारत के अलग अलग शहरों के airport में निकली नौकरियों की वैकेंसी का नोटिफिकेशन समय-समय पर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करती है. Airports Authority of India की Job Recruitments की notifications को आप उनकी official वेबसाइट पर देख सकते हैं और उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Airports Authority of India 125 airports को मैनेज करती है और उन airports में निकली जॉब के लिए staff selection का काम करती है.
Job Type | AAI Airport Job |
---|---|
Avg Salary | ₹10,000 to ₹25,000 |
Qualification | 12th Pass |
Job Application | Apply Here |
आपको बता दें Airports Authority of India के तहत जॉब पाने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम या फिर written exam देना होता है और एग्जाम पास करने के बाद आपका document verification होता है और कुछ tests होते हैं.
एयरपोर्ट में नौकरी के लिए आप में कौन कौन से Skills होने चाहिए
- एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए आपका Communication Skill बहुत ही अच्छा होना चाहिए।
- एयरपोर्ट में कई सेक्टर होते हैं और उनमें भी कई areas होते हैं जिन्हें handle करने के लिए आपको कहा जा सकता है जिसके लिए आपको काफी लोगों से communicate करना होता है।
- Teamwork और problem solving skill होना चाहिए। मतलब आपको लोगों के साथ मिलकर काम करना आना चाहिए और समस्याओं को कैसे ठीक करना है ये पता होना चाहिए जोकि आपको जॉब की ट्रेनिंग पीरियड में भी सिखाया जेयाग।
एयरपोर्ट जॉब अप्लाई करने से पहले इन skills को अपने अंदर लाएं जोकि एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए बहुत ही अहम skills हैं.